कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिदंगी को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हैवानियत की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय : महिला चिकित्सक से हुई दरिंदगी के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
Aug 12, 2024 23:08
Aug 12, 2024 23:08
विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा सोमवार शाम को कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। ये कैंडल मार्च आईएमएस निदेशक कार्यालय से बीएचयू सिंह द्वार तक निकाला गया। इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर ने दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया की मंगलवार से हम लोगों ने हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
हड़ताल के कारण इमरजेंसी और ओटी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी में अपने को विरत रखेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने आईएमएस निदेश के साथ ही सभी अधिकारियों को दी दी है। उनकी मांग है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट करे। आईएमएस निदेशक प्रो एसएन संखवार ने रेजिडेंट डॉक्टरों से अपील की है कि वह मरीजों के हित में हड़ताल पर न जाएं। उनकी जो भी मांगे हैं उसे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जाएगा।
Also Read
15 Jan 2025 02:51 PM
बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। वाराणसी मंडल के कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के सिद्धार्थ उपवन... और पढ़ें