Varanasi News : वाराणसी में संत समिति की बैठक, बोले- अयोध्या के बाद काशी, मथुरा भी लेंगे

वाराणसी में संत समिति की बैठक, बोले- अयोध्या के बाद काशी, मथुरा भी लेंगे
UPT | अयोध्या, काशी, मथुरा

Feb 02, 2024 20:19

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया की मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बेहद गैर जिम्मेदाराना और असंवैधानिक धमकियों...

Feb 02, 2024 20:19

Varanasi News : अखिल भारतीय संत समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को वाराणसी में संतो की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया की मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बेहद गैर जिम्मेदाराना और असंवैधानिक धमकियों को गंभीरता से लेते हुए एक स्वर में कहा की संविधान को बंधक बनाने कोर्ट को धमकी देने से अपने रवैया से बाज मुस्लिम समाज आएं। उन्होंने आगे कहा की अयोध्या राम जन्मभूमि के बाद काशी ज्ञानवापी एवं मथुरा भी लेंगे। आपको जो कहना है कोर्ट में कहिए। यह देश संविधान से चलेगा शरीया से नहीं चलेगा।

वाराणसी में संतो की बैठक हुई जिसमें ढाई सौ - तीन सौ से अधिक संत, जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद, जगतगुरु अनंताचार्य, डॉ राम कलम दास वेदांती, संत समिति के प्रवक्ता बालक दास समेत सभी पूज्य संत यहां उपस्थित रहें। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि किसी की कृपा से नहीं, हमने संविधान से और कोर्ट से प्राप्त किया है और कृष्ण जन्मभूमि और काशी ज्ञानवापी भी हम कोर्ट से प्राप्त करेंगे और हमारी आस्था संविधान में है, रही बात ये कि कोर्ट और प्रशासन हमारा साथ दे रहा है तो 2014 से पहले यही आरोप तो आप पर भी लगाए जा सकते हैं। लेकिन हमने तो ये आरोप कभी नहीं लगाए। जन्मभूमि श्रीराम की है और उसके तीन टूकड़ों में बांट दिया जाए, ये आप लोगों की धमकी का परिणाम था। इसलिए आप लोग मुसलमानों को डराने धमकाने उन्हें भड़काने से बाज आएं, अन्यथा परिणाम उन्हीं के लिए खराब होंगे।

Also Read

जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, पड़ोस के तीन युवकों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप

5 Oct 2024 10:19 PM

जौनपुर Jaunpur News : जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, पड़ोस के तीन युवकों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप

बक्सा थाना क्षेत्र के पुराहेमू गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर उसके पैर में गोली मारी गई। गांव के तीन युवकों पर मारपीट .... और पढ़ें