Chandauli News : वकीलों ने एसपी से मिलकर रास्ते पर कब्जे की शिकायत की, कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई

वकीलों ने एसपी से मिलकर रास्ते पर कब्जे की शिकायत की, कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई
UPT | एसपी से मिलकर लौटते वकील

Apr 03, 2024 17:59

अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी डा.अनिल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बरहनी विकास खंड के बरडिहा गांव के कतिपय लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते और पोखरी…

Apr 03, 2024 17:59

Chandauli News : अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी डा.अनिल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बरहनी विकास खंड के बरडिहा गांव के कतिपय लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते और पोखरी पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। इसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि गांव के कुछ दबंग लोग सार्वजनिक रास्ते व पोखरी पर कब्जा कर लिया है। कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। इसके चलते उक्त रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित में इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। यही नहीं वह दबंग व्यक्ति है। जिससे गांव के लोग भयभीत रहते हैं। इसे तत्काल एसपी ने गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रतन तिवारी, डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गेश पांडेय, नंद कुमार सिंह, श्रीनिवास पांडेय उपस्थित रहे।

Also Read

भीड़भाड़ वाले मिश्र बाजार से युवक का अपहरण, पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

7 Sep 2024 07:23 PM

गाजीपुर Ghazipur News : भीड़भाड़ वाले मिश्र बाजार से युवक का अपहरण, पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके मिश्र बाजार में पांच अपहरण कर्ताओं ने काले रंग के स्कॉर्पियो से आकर एक युवक को उठा लिया और अपने वाहन में बैठा कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। इतने में जाम लग गया। जाम को देखते हुए सभी अपहरणकर्ता किसी तरह वहां से भाग निकले। और पढ़ें