वाराणसी बना पूर्वांचल का सर्वप्रिय पर्यटन स्थल : 8.54 करोड़ से अधिक पहुंचे पर्यटक, मिर्जापुर का विंध्याचल दूसरे स्थान पर

8.54 करोड़ से अधिक पहुंचे पर्यटक, मिर्जापुर का विंध्याचल दूसरे स्थान पर
UPT | काशी विश्वनाथ धाम

Sep 04, 2024 19:11

वाराणसी में आने वाले पर्यटक न केवल शहर के धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को पसंद कर रहे हैं, बल्कि पड़ोसी जिलों के स्थलों को भी देखने में रुचि दिखा रहे हैं...

Sep 04, 2024 19:11

Short Highlights
  • वाराणसी सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना
  • 8.54 करोड़ से अधिक पर्यटक भ्रमण करने पहुंचे
  • पड़ोसी जिलों के पर्यटन स्थलों ने भी बढ़ाई रुचि
Varanasi News : पूर्वांचल के पर्यटन मानचित्र पर वाराणसी ने अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। साल 2023 में यह क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय धार्मिक और पर्यटक स्थल बनकर उभरा है। योगी सरकार द्वारा काशी के विकास ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है, जिसका लाभ अब वाराणसी और इसके आस-पास के जिलों को भी मिल रहा है। वाराणसी में आने वाले पर्यटक न केवल शहर के धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को पसंद कर रहे हैं, बल्कि पड़ोसी जिलों के स्थलों को भी देखने में रुचि दिखा रहे हैं। 

विंध्याचल और अष्टभूजा मंदिर को दूसरा व तीसरा स्थान
बता दें कि 2023 में पूर्वांचल के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में वाराणसी पहले स्थान पर रहा, जबकि मिर्ज़ापुर का विंध्याचल और अष्टभुजा मंदिर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, संत रविदास नगर (भदोही) का सीतामढ़ी चौथे और सोनभद्र का प्राकृतिक सौंदर्य पांचवें स्थान पर रहा। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने वाराणसी और इसके आस-पास के जिलों की कनेक्टिविटी में सुधार किया है और पर्यटन विकास परियोजनाओं को लागू किया है। ऐसे में इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और पर्यटक अब कम समय में अधिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं।



पड़ोसी जिलों के पर्यटन स्थल से बढ़ी रुचि
वहीं पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि वाराणसी में हुए विकास कार्यों, बेहतर ढांचा, बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षा के कारण पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। विशेषकर वाराणसी के पड़ोसी जिलों के पर्यटन स्थलों के विकास ने पर्यटकों की रुचि को और बढ़ा दिया है। अब 100 से 200 किलोमीटर की यात्रा करना पर्यटकों के लिए आसान हो गया है, जिससे वे भदोही, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों का आनंद ले पा रहे हैं।

8.54 करोड़े से अधिक पर्यटकों ने किया वाराणसी भ्रमण
साल 2023 में वाराणसी और इसके आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई। जिसमें वाराणसी ने सबसे अधिक 8,54,73,633 पर्यटकों का स्वागत किया, जो इसे क्षेत्र का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल बनाता है। इसके बाद, विंध्याचल ने 72,97,800 पर्यटकों को आकर्षित किया, जबकि मिर्ज़ापुर का अष्टभुजा मंदिर 42,35,770 पर्यटकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा संत रविदास नगर (भदोही) स्थित सीतामढ़ी को 25,41,080 पर्यटकों ने पसंद किया और सोनभद्र ने 22,26,310 पर्यटकों को अपनी ओर खींचा। 

ये भी पढ़ें- बिजनौर में विनियमित क्षेत्र का होगा विस्तार : मास्टर प्लान का सर्वे अंतिम चरण में, 150 गांवों को मिलेगा लाभ

Also Read

महिला कांग्रेस नेता ने किया हंगामा, दोनों पक्षों ने   थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

15 Sep 2024 07:26 PM

वाराणसी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी: महिला कांग्रेस नेता ने किया हंगामा, दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर निवासी व्यक्ति के आवास पर यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी कुशल जायसवाल द्वारा मारपीट एवं हंगामा किया गया। रोशनी कुशल जायसवाल ने आरोप लगाया कि व्यक्ति द्वारा पिछले 4 सालों से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ टिप्पणी कर रह... और पढ़ें