उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा लिए गए एक फैसले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष दिखा है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने आज विरोध...
Varanasi News : अधिवक्ताओं ने निबंधन मित्र के खिलाफ सीएम योगी को सौंपा पत्रक, जानें क्या है मांगें
Nov 26, 2024 01:08
Nov 26, 2024 01:08
सर्किट हाउस का घेराव करने जा रहे थे अधिवक्ता
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग मंत्री रविंद्र जायसवाल मंत्री के खिलाफ जुलूस निकाला गया। इस दौरान अधिवक्ता सर्किट हाउस का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हें कैंट एसीपी विदुष सक्सेना के नेतृत्व पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझा बुझा कर ज्ञापन लिया।
ये भी पढ़ें : Farrukhabad News : वरमाला के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया इनकार, एक लाख कमाने वाले दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस ले जानी पड़ी बारात
ग्रेजुएट करने वाले छात्र ही काम कर सकेंगे
अधिवक्ता अनूप सिंह ने बताया कि सूबे के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा नहीं की जाती है। वह किसी न किसी रूप में अधिवक्ताओं को परेशान करने का काम करते रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसी कड़ी में राज्य मंत्री एक नया नियम लाने जा रहे हैं, निबंध मित्र जो सिर्फ ग्रेजुएट करने वाले छात्र ही काम कर सकेंगे। जिससे रजिस्ट्री का कार्य अधिवक्ता नहीं कर सकेंगे। सिर्फ निबंध मित्र ही कर पाएंगे। हम सभी अधिवक्तागण निबंध मित्र के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक देंगे। उनसे मांग करेंगे कि जब तक निबंध मित्र का वापस नहीं लेंगे तब तक अधिवक्तागण आंदोलनरत रहेंगे।
ये भी पढ़ें : Basti News : कांग्रेसियों ने संभल की घटना पर जताया विरोध, कहा- संभल में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
Also Read
25 Nov 2024 07:50 PM
भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 21वीं पशुगणना कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अभियान में 3444 गांवों और 200 वार्डों के पशुओं की गणना की जाएगी। और पढ़ें