वाराणसी में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन : गाजियाबाद लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में गूंजे नारे

 गाजियाबाद लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में गूंजे नारे
UPT | कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए

Oct 30, 2024 15:51

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया...

Oct 30, 2024 15:51

Varanasi News : गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि गाजियाबाद में हुई इस घटना ने न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की, जिसमें 'हमारा नारा, न्याय हमारा' जैसे स्लोगन शामिल थे। वे अपनी मांगों को लेकर एकजुट होकर खड़े हुए और न्यायिक प्रणाली में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई।

यह है मामला
गाजियाबाद में जमीन के मामले में सुनवाई के दौरान जज से कहासुनी हुई और जज कमरे में चले गए लेकिन अधिवक्ता नहीं हटे तो वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें हटाया। आरोप है कि वकीलों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, कुर्सियां फेंकी गई जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए। इस मामले में जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से की गई है और जज के ट्रांसफर की मांग की है इसके साथ ही सभी अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना समर्थन दिया।



न्यायिक कार्रवाई की मांग
इस मामले में वाराणसी के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है और जज के ट्रांसफर की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं न्यायालय की स्वतंत्रता और अधिवक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। वाराणसी में हो रहे इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद में हुई घटना के प्रति एकजुटता दिखाना है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वेआंदोलन करेंगे। 

Also Read

ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने चितनाथ गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान

30 Oct 2024 07:04 PM

गाजीपुर Ghazipur News : ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने चितनाथ गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान

नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, माय भारत, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित ‘ये दिवाली.... और पढ़ें