गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया...
वाराणसी में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन : गाजियाबाद लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में गूंजे नारे
Oct 30, 2024 15:51
Oct 30, 2024 15:51
यह है मामला
गाजियाबाद में जमीन के मामले में सुनवाई के दौरान जज से कहासुनी हुई और जज कमरे में चले गए लेकिन अधिवक्ता नहीं हटे तो वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें हटाया। आरोप है कि वकीलों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, कुर्सियां फेंकी गई जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए। इस मामले में जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से की गई है और जज के ट्रांसफर की मांग की है इसके साथ ही सभी अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना समर्थन दिया।
न्यायिक कार्रवाई की मांग
इस मामले में वाराणसी के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है और जज के ट्रांसफर की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं न्यायालय की स्वतंत्रता और अधिवक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। वाराणसी में हो रहे इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य गाजियाबाद में हुई घटना के प्रति एकजुटता दिखाना है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वेआंदोलन करेंगे।
Also Read
25 Nov 2024 07:50 PM
भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 21वीं पशुगणना कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अभियान में 3444 गांवों और 200 वार्डों के पशुओं की गणना की जाएगी। और पढ़ें