Varanasi News : चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने के प्रयास में फिसला, जीआरपी पुलिस कर्मी के सूझबूझ से बचा जान, घटना CCTV में कैद

चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने के प्रयास में फिसला, जीआरपी पुलिस कर्मी के सूझबूझ से बचा जान, घटना CCTV में कैद
UPT | जीआरपी हेड कास्टेबल द्वारा व्यक्ति को बचाते हुए।

Oct 27, 2024 21:50

वाराणसी कैंट जीआरपी के हेड कास्टेबल के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसके एक व्यक्ति की जान जाने से बच गई। एक व्यक्ति चलती...

Oct 27, 2024 21:50

Varanasi News : वाराणसी कैंट जीआरपी के हेड कास्टेबल के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसके एक व्यक्ति की जान जाने से बच गई। एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिर गया। जिससे वो लटक गया, जिसको ट्रेन घसीटता हुआ आगे बढ़ने लगा। जिसको जीआरपी हेड कास्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए बचाने का कार्य किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद लोग जीआरपी एवं हेड कास्टेबल की लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है। 



ट्रेन के अन्दर जाने से व्यक्ति को बचाया
आगामी दिवाली, छठपूजा एवं कुम्भ मेला त्योहारों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में हेड कास्टेबल अमृत लाल प्लेटफार्म नं0-1 पर चेकिंग करते हुए जीआरपी कैण्ट थाना की तरफ जा रहे थे, कि ट्रेन नं0-11061 एलटीटी जयनगर के एस-05 बोगी में चढ रहे एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह दरवाजे के रेलिंग के सहारे प्लेटफार्म नं0-1 पर घसीटते हुए आगे जाने लगा। जिस पर हेड कास्टेबल द्वारा दौड़ लगाकर ट्रेन के अन्दर जाने से वाले व्यक्ति को बचा लिया गया।

ये भी पढ़ें : पटाखा दुकानों के नवीनीकरण के लिए दुकानदारों ने नहीं किया आवेदन: पहले छह के पास थे स्थाई लाइसेंस, वर्तमान में दो ही बचे

वाराणसी से मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा था व्यक्ति
 ट्रेन रुकवा कर व्यक्ति जो वाराणसी से मुजफ्फरपुर बिहार को जा रहा था। जिसका आरक्षण कोच संख्या एस -5 मे था। जिसका नाम प्रदीप कुमार उसकी जान की रक्षा किया गया। इस कृत्य को देख रहे अन्य यात्रियों तथा व्यक्ति प्रदीप कुमार द्वारा जीआरपी पुलिस के जवान हेड कास्टेबल अमृत लाल तथा जीआरपी पुलिस वाराणसी की भूरि-भूरि प्रसंशा किया गया।

ये भी पढ़ें : मांधाता क्षेत्र में रुक्मिणी विवाह संपन्न : अतुल महाराज ने कराया भागवत कथा का रसपान, श्रद्धालु हुए भाव विभोर
 

Also Read