वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के लच्छीरामपुर गांव में सोमवार रात शरारती तत्वों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया...
बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर बवाल : ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सांसद-विधायक मौके पर पहुंचे
Jan 07, 2025 20:44
Jan 07, 2025 20:44
मौके पर पहुंचे सांसद और विधायक
सूचना पर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और रोहनिया के विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल मौके पर पहुंचे। सांसद प्रिया सरोज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, विधायक डॉ. सुनील पटेल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रतिमा की पुनः स्थापना कराई जाएगी। साथ ही प्रतिमा स्थल के चारों ओर बाउंड्री और हाई मास्ट लाइट लगाने की बात कही।
छह घंटे से चला चक्काजाम
ग्रामीणों को आश्वासन मिलने के बाद लगभग छह घंटे से चल रहा चक्काजाम समाप्त हुआ। इस दौरान बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य अर्चना पटेल, शरद सिंह उर्फ भीम सिंह समेत कई बहुजन समाज पार्टी के नेता भी मौके पर मौजूद रहे। घटना के बाद नायब तहसीलदार, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और बड़ागांव, कपसेठी, जंसा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर मोर्चा संभाला।
Also Read
9 Jan 2025 08:10 AM
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव में स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करत... और पढ़ें