आगरा के चिकित्सक दुनिया में मशहूर हैं, यहां के चिकित्सकों द्वारा दुनिया भर के मरीजों का उपचार किया जाता है, उनकी मेडिकल परेशानियों का निराकरण किया जाता है...
Agra News : आगरा के चिकित्सक दुनिया में मशहूर हैं, यहां के चिकित्सकों द्वारा दुनिया भर के मरीजों का उपचार किया जाता है, उनकी मेडिकल परेशानियों का निराकरण किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ आगरा के ही कई ऐसे चिकित्सक हैं जो मेडिकल जगत के लिए काला दाग साबित होते हैं। एक ऐसा ही प्रकरण थाना कमला क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक का सामने आया है। जिसमें चिकित्सक द्वारा एक्सपायरी डेट की वैक्सीन एक मासूम बच्चे को लगा दी गई, गनीमत रही कि बच्चा अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है। जब मासूम के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और चिकित्सक ने मामले को दबाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
क्या है पूरा मामला
थाना कमला नगर क्षेत्र अंतर्गत एक अस्पताल के चिकत्सक ने मासूम बच्चे को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन ठोक दी, जब एक्सपायरी वैक्सीन लगाने की जानकारी मासूम के परिजनों को हुई तो सभी दहशत में आ गए और तत्काल इस अस्पताल में चिकित्सक के पास पहुंचे और पूरे मामले को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। बताते चलें कि यह ऐसा पहला प्रकरण नहीं है जब आगरा के चिकित्सकों द्वारा किसी तरीके की कोई लापरवाही की हो। ऐसे मामले आगरा में सामने आते रहे हैं और लोगों की कई बार जान भी चली गई है।
फिलहाल जानकारी आई है कि इस मामले को संबंधित अस्पताल एवं चिकित्सक ने पीड़ित परिजनों से समझौता कर लिया है। समझौते के दो पत्र भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक चिकित्सक द्वारा अपने लेटर हेड पर दिया गया है कि अगर बच्चे को कुछ भी होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी चिकित्सक की होगी। वहीं दूसरे पत्र में मासूम बच्चों के परिजनों ने लिखित में दिया है कि उनका कोई डॉक्टर के साथ में विवाद था, जो अब पूर्ण रूप से खत्म हो गया है। पत्र में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि चिकित्सकों ने उन्हें आशीष किया है कि बच्चे की देखभाल वही करेंगे अगर बच्चे को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी भी डॉक्टर की ही होगी।
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस (इंटिग्रेटेड गवर्नमेंट रिकॉड्स सिस्टम) से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें