Agra News : ताजनगरी में पशु क्रूरता की सारी सीमाएं पार, युवक ने पालतू कुत्ता को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

ताजनगरी में पशु क्रूरता की सारी सीमाएं पार, युवक ने पालतू कुत्ता को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल
UPT | सीसीटीवी में कैद हुआ

Jun 30, 2024 19:27

ताजनगरी में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि थाना ताजगंज क्षेत्र में एक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं...

Jun 30, 2024 19:27

Agra News : ताजनगरी में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि थाना ताजगंज क्षेत्र में एक युवक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पालतू पेट कहीं से मांस का टुकड़ा ले आया, बस फिर क्या था। युवक का  गुस्सा जाग उठा और युवक ने क्रूरता की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए कुत्ते को पत्थर से कुचलने के बाद उनको जमीन पर तब तक पटकता रहा जब तक उसके प्राण न निकले। युवक के भाई ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
 
मांस का टुकड़ा मुंह में दबाकर ले आया कुत्ता
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड कोटली की बगीची क्षेत्र का है। यहां के अमर सिंह ने बताया कि उनके जीजा उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं। कुछ समय पूर्व उनका स्थानांतरण मैनपुरी हुआ था। जाते समय वो अपना पॉमेरियन नस्ल का पालतू कुत्ता अपने दोस्त को दे गए थे। कुछ समय पहले अमर का भाई सोनू कुत्ते को जीजा के दोस्त के यहां से अपने घर लाया था। 24 जून को परिवार के एक सदस्य कुत्ते को बाहर टहलाने ले गए। कुत्ता कहीं से मांस का टुकड़ा मुंह में दबा कर ले आया। घर के दरवाजे पर उसे मांस का टुकड़ा नोचते हुए सोनू ने देख लिया।
 
आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
अमर सिंह ने बताया कि सोनू मांस से नफरत करता है। कुत्ते के मुंह में मांस देखते ही उसने आपा खो दिया। पहले पत्थर उठा कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर पालतू पेट का मुंह कूंचला। इसके बाद उसके पैर पकड़ कर उसे तब तक जमीन पर पटकता रहा, जब तक कुत्ते के प्राण नहीं निकल गए। परिवार के लोगों द्वारा विरोध करने पर वो सबको धमका रहा है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर थाना ताजगंज पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। 
 
 
 

Also Read

7 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगा मरीन इंजीनियर का पार्थिव शरीर, 12 जून को हुई थी अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौत

5 Jul 2024 12:04 AM

आगरा Agra News : 7 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगा मरीन इंजीनियर का पार्थिव शरीर, 12 जून को हुई थी अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौत

मरीन इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव की पार्थिव देह का इंतजार खत्म होने वाला है। उनका शव 07 जुलाई की सुबह 4:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा, यहां से औपचारिकताएं पूरी करने के बाद... और पढ़ें