Gonda News : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगे, मामले में नौ दोषियों को मिली 10 साल की सजा

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगे, मामले में नौ दोषियों को मिली 10 साल की सजा
UPT | गोंडा गणेश प्रतिमा विसर्जन

Jul 05, 2024 13:02

कोटवाली नगर के एक दर्जन अभियुक्तों को सांप्रदायिक दंगे में दोषी पाए जाने के बाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ राम दयाल ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। सांप्रदायिक दंगे के दौरान...

Jul 05, 2024 13:02

Gonda News : कोटवाली नगर के एक दर्जन अभियुक्तों को सांप्रदायिक दंगे में दोषी पाए जाने के बाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ राम दयाल ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। सांप्रदायिक दंगे के दौरान बल्वा, मारपीट, पत्थरबाजी, आगजनी और जानलेवा हमले में शामिल नौ अभियुक्तों को 10 साल का कारावास और 22,600 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

ये है पूरी घटना
घटना 23 सितंबर 2015 की रात को हुई। जब गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस शहर की डिप्टी मस्जिद के पास से गुजर रहा था। अचानक भीड़ में से किसी ने जुलूस पर पत्थर फेंक दिया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग उत्तेजित हो गए और पुलिस टीम पर भी हमला किया गया। इस दौरान कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई, जिससे यह घटना एक बड़े सांप्रदायिक दंगे में तब्दील हो गई।

पुलिस ने की  तत्काल कार्रवाई
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया और लगभग 250 लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने मारपीट, बलवा, सरकारी काम में बाधा, आगजनी, जान से मारने की धमकी, हत्या का प्रयास व सीएलए एक्ट के तहत पुख्ता सबूत जुटाकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

ये भी पढ़ें : हाथरस हादसा : गोंडा में भी हुआ था भोले बाबा का सत्संग, पांच साल पहले सजा था दरबार

ये लोग है दोषी
अदालत ने सभी साक्ष्यों की गहन जांच के बाद सभी आरोपियों को दोषी करार दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राम दयाल ने अपने फैसले में अमित वर्मा, मंटू वर्मा, जमील, शमीम शेख, लल्ला, मोहम्मद तारिक, सादिक, श्रवण और राहुल कश्यप को दोषी करार दिया। प्रत्येक दोषी को 10 साल कारावास और 22,600 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

Also Read

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

15 Jan 2025 02:30 PM

गोंडा टिकट कटने पर लगातार बयानबाजी : बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अयोध्या के संतों ने मुझे अभूतपूर्व सांसद का नाम दिया  

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी। और पढ़ें