Mathura News : एक बार फिर सुर्खियों में बीजेपी नेता, दिल्ली के कारोबारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी...

एक बार फिर सुर्खियों में बीजेपी नेता, दिल्ली के कारोबारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी...
UPT | दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोपी बीजेपी नेता।

Aug 13, 2024 17:07

सत्ता की हनक में अपने को भाजपा नेता बताकर भौकाल बनाने वाले भूपेन्द्र चौधरी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार एक व्यापारी ने फर्जी कागजात से जमीन कब्जाने और दो करोड़ की चौथ मांगने के...

Aug 13, 2024 17:07

Mathura News : सत्ता की हनक में अपने को भाजपा नेता बताकर भौकाल बनाने वाले भूपेन्द्र चौधरी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार एक व्यापारी ने फर्जी कागजात से जमीन कब्जाने और दो करोड़ की चौथ मांगने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुछ दिन पहले एक कालोनी में बाउंसरों को ले जाकर महिलाओं से मारपीट के मामले में भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा
छाता थाने में भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी सहित 13 लोगों के खिलाफ दिल्ली के रियल एस्टेट कारोबारी ने फर्जी कागजातों के जरिये जमीन कब्जाने और दो करोड़ रुपये की चौथ मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एसएसपी से शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। इस प्रकरण के चलते एक बार फिर भूपेंद्र चौधरी सुर्खियों में आ गया है।

ये है पूरा मामला
सुपीरियर रियलेटर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्रीराम रोड सिविल लाइन, दिल्ली निवासी प्रमोद अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी की 0.810 हेक्टेयर भूमि छाता के सेमरी गांव में हाइवे किनारे स्थित है। इस भूमि को फर्जी तरीके से नितिन अग्रवाल निवासी स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद ने उनकी कंपनी का फर्जी दस्तावेज मनोज नरूला, राधा नरूला, तनू नरूला निवासीगण एनआईटी फरीदाबाद, बल्केश्वरपुरी निवासी सौरभ विहार, राकेश भड़ाना निवासी नगला एन्क्लेव पार्ट-2 फरीदाबाद और ठाकुरलाल आदि की साजिश से 28 जून 2016 को बैनामा करा लिया। इसमें भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी और उसके भाई सुशील चौधरी की भी भूमिका रही। इसके बाद फर्जी बैनामे के आधार पर मनोज नरूला व तनु नरूला ने 8100 वर्गमीटर भूमि को कूटरचित इकरारनामा के जरिये 18 मई 2024 को जयप्रकाश निवासी खरौठ, छाता, भूपेंद्र चौधरी, कन्हैया सिंह निवासी बुखरारी, छाता व सुशील कुमार प्रीतमगढ़, माधुरी कुंड के नाम कृष्ण कुमार उर्फ बॉबी निवासी बुखारारी व सुरेंद्र कुमार निवासी खरौठ की साजिश से सब रजिस्ट्रार छाता के यहां भूमि का फर्जी अनुबंध पत्र कब्जा रहित दिखाते हुए करा लिया।

दो जून को कब्जे की कोशिश
बीती दो जून को सुशील चौधरी व भूपेंद्र चौधरी अपने 40-50 हथियारों से लैस साथियों को लेकर पहुंचा और भूमि पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। इसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। बाउंड्री तोड़ने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौंज की। धमकी दी कि दो करोड़ रुपये चौथ देने पर ही इस भूमि को छोड़ेंगे। इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर एसएसपी ने जांच कराई। इसके बाद इन सभी 13 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

Also Read

दिल्ली क्राइम ब्रांच का झांसा देकर करते थे ठगी, पुलिस ने खोला बड़ा राज

15 Jan 2025 04:39 PM

मैनपुरी मैनपुरी में पकड़े गए बंटी- बबली : दिल्ली क्राइम ब्रांच का झांसा देकर करते थे ठगी, पुलिस ने खोला बड़ा राज

मैनपुरी की साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंटी और बबली के अंदाज में डिजिटल माध्यम से लोगों को ठग कर मोटी रकम ऐंठता था। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के प्रजापति कॉलोनी निवासी तेजपाल सिंह को डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगा गया। और पढ़ें