आगरा में एक किसान नेता पिछले करीब 16-17 दिनों से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे। किसान नेता ने भी ठान लिया कि जब तक भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब...
Agra News : अनशन पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह को आधी रात पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
Jan 09, 2025 12:44
Jan 09, 2025 12:44
करोड़ों के घोटाले के खुलासे की मांग
सहकारिता विभाग में जनपद के 21 गोदामों में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा करने की मांग को लेकर किसान नेता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर 16 दिनों से विकास भवन पर धरने पर बैठे किसान नेता श्याम सिंह चाहर को पुलिस जबरन उठाकर ले गई। किसान नेता की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। इसी बीच, उन्होंने ऐलान कर दिया कि उनकी मांगें न माने जाने पर वह 10 जनवरी को लेटकर प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह और एसीएम रतन वर्मा विकास भवन पहुंच गए।
अस्पताल में भर्ती किसान नेता
अफसरों ने चाहर को समझाया कि उनकी तबियत सही नहीं है। वह जिला अस्पताल चलें। उन्हें वहां भर्ती करा दिया जाएगा। इस पर चाहर ने जाने से मना कर दिया। जब काफी समझाने के बाद भी चाहर जाने को तैयार नहीं हुए तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन उठाकर गाड़ी में बिठा लिया और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उनका इलाज शुरू करा दिया गया। धरने पर बैठे दिलीप चौधरी को भी भर्ती कराया गया है।
Also Read
10 Jan 2025 12:56 AM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें