नववर्ष पर ताज नगरी में दिख रहा उत्साह : जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर, पुलिस के सख्त इंतजाम

जश्न के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर, पुलिस के सख्त इंतजाम
UPT | नववर्ष की तैयारी में जुटे प्रशासनिक अधिकारी व होटल संचालक।

Dec 29, 2024 17:27

नए वर्ष का स्वागत करने के लिए ताज नगरी आगरा में खास तैयारी हो रही है। होटल, रेस्टोरेंट, और रूफटॉप बार को विशेष लाइसेंस जारी किए गए हैं। पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने वालों पर नजर रखने और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Dec 29, 2024 17:27

Agra News : नए वर्ष को लेकर ताज नगरी के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, आम आदमी से अधिक नूतन वर्ष का इंतजार पीने वालों को अधिक है। नए वर्ष को लेकर होटल रेस्टोरेंट एवं तमाम बार एवं रूफटॉप को लाइसेंस दिए गए हैं। नियमित लाइसेंस के अलावा नए वर्ष के लिए भी लाइसेंस जारी किए गए हैं। अभी तक नूतन वर्ष के लिए दिए गए लाइसेंस की संख्या करीब आठ के आसपास है। नए वर्ष पर रेस्टोरेंट,होटल, रूफटॉप में अगर कोई भी शराब का सेवन करने के उपरांत हंगामा या कोई दबंगई करते हुए देखा गया तो उसके लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है। नए साल को लेकर ताज सुरक्षा, पर्यटन पुलिस के साथ-साथ आगरा पुलिस ने सभी होटल रेस्टोरेंट रूफटॉप एवं बार संचालकों के साथ मीटिंग कर हिदायत दे दी है अगर कोई भी शराब पीकर हंगामा करता हुआ दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। 
 
वैश्विक पर्यटन नगरी में देश-विदेश से आते हैं सैलानी
बताते चलें कि आगरा वैश्विक पर्यटन नगरी है, यहां देसी ही नहीं विदेशी सैलानी भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन पहुंचते हैं। नए साल के दौरान उनकी संख्या और अधिक हो जाती है। इसके साथ ही आगरा के लोग भी नए साल पर जमकर सेलिब्रेट करते हैं। वर्ष 2024 की विदाई और वर्ष 2025 के आगमन के लिए आगरा में हर साल होटल रेस्टोरेंट रूफटॉप एवं बार में तमाम पार्टियों आयोजित की जाती हैं। इसमें युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग नए साल को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। 

रात 10 बजे बाद होटल, रेस्टोरेंट एवं पार्टी की अनुमति लेने वाले डीजे यूज नहीं कर पाएंगे 
नए साल पर अधिकतर रेस्टोरेंट, होटल एवं रूफटॉप पर जमकर मस्ती की जाती है। देर रात तक आगरा में नए साल पर जाम छलकते हैं, कई बार शराब पीने के बाद युवा एवं दबंग जमकर उत्पात मचाते हैं। आगरा में हर साल ऐसे नजारे देखने को मिलते रहे हैं। यही नहीं पांच सितारा होटल्स एवं हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट में निजी गार्ड सेलिब्रेट करने वालों के साथ बदतमीजी  एवं मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं। इन्हीं सभी मामलों को लेकर एसीपी अरीब अहमद ने होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों के साथ एक बैठक की है। बैठक में उन्होंने सभी होटल संचालकों को हिदायद एवं निर्देश दिए हैं कि सरकार के नियमों की होटल अनदेखी न करें। यही नहीं रात 10 बजे के बाद किसी भी होटल रेस्टोरेंट एवं पार्टी की अनुमति लेने वाले डीजे नहीं यूज़ कर पाएंगे। 
 
नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को रखना होगा विशेष ध्यान : एसीपी 
एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को यह विशेष ध्यान रखना है कि व्यक्ति अधिक शराब पीकर होटल एवं रेस्टोरेंट से बाहर ना जा सके। ऐसी स्थिति में सभी लोग पुलिस को जानकारी दें जिससे उसे व्यक्ति की जान बचाई जा सके। को भी व्यक्ति हैवी शराब पीने के बाद होटल या रेस्टोरेंट से बाहर गया और कोई दुर्घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी होटल संचालकों की होगी। यही नहीं ऐसे होटल एवं रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा भी मामले को लेकर पुलिस से सहमति बन गई है। यह लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। 
 
बगैर अनुमति के शराब परोसी गई तो होगी कड़ी कार्रवाई   
एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि सभी होटल रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि डीसीपी सिटी के यहां से नए वर्ष को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनको शत प्रतिशत लागू किया जाए। नए वर्ष पर समय का विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है, यही नहीं अगर कोई भी हादसा या विवाद होता है तो इसकी जानकारी भी तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा जिन लोगों को भी अनुमति दी गई है सिर्फ वही लोग शराब की बिक्री कर सकते हैं, अनुमति के बगैर शराब परोसी गई तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़े : ईयर एंडर 2024 : यूपी ने इस साल कई बुलंदियों को छुआ, रामलला के आगमन-महाकुम्भ की तैयारियों तक मिली विशेष उपलब्धियां 

Also Read

गिरिराज जी की परिक्रमा करने गए व्यापारी का घर साफ, एक करोड़ का माल ले गए चोर

1 Jan 2025 11:51 AM

मथुरा Mathura News : गिरिराज जी की परिक्रमा करने गए व्यापारी का घर साफ, एक करोड़ का माल ले गए चोर

बीता हुआ साल पुलिस को चुनौती देकर गया। साल के अंतिम दिन चोरी की एक बड़ी घटना हो गई। करोड़ों के माल पर हाथ साफ कर बदमाश फ़रार हो गये। चोरी की वारदात थाना हाइवे क्षेत्र के सतोहा चौकी अंतर्गत पॉश कॉलोनी शिबासा स्टेट में... और पढ़ें