अलीगढ़ में कौड़ियागंज नगर पंचायत के सभासदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सभासदों ने चेयरमैन पति पर भ्रष्टाचार और मनमानी करने का आरोप लगाया है।
चेयरमैन पति की तानाशाही से नाराज सभासदों का सामूहिक इस्तीफा : लगाए गंभीर आरोप, बोले-चेयरमैन पति कहते हैं मेरी जाति के लोग सफाई नहीं करेंगे
Sep 04, 2024 02:51
Sep 04, 2024 02:51
चेयरमैन पति कहते हैं मेरी जाति के लोग सफाई काम नहीं करेंगे
सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में तीन बैकलॉग सफाई कर्मचारी हैं। जो नगर पंचायत में सफाई का काम नहीं करते हैं। जिनमें से हरी बाबू, यतेंद्र कुमार लोधी सफाई कर्मचारी चेयरमैन पति के साथ रहते हैं। जब इस बात का विरोध किया जाता है तो चेयरमैन पति कहते हैं कि यह मेरी जाति के लोग है और सफाई काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं चेयरमैन पति कहते हैं कि राज्य व केंद्र में हमारी सरकार है। जिससे शिकायत करनी हैं कर दो. नाराज सभासदों ने आरोप लगाया है कि 16 महीने के कार्यकाल में बोर्ड की केवल पांच मीटिंग कराई गई है। वहीं, 11 सभासदों ने जिलाधिकारी से चेयरमैन पति के कार्यों की जांच की मांग की है।
चेयरमैन पति पर लगा तानाशाही का आरोप
वार्ड नंबर 8 के सभासद शाहरुख गाजी ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में तानाशाही की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं। चेयरमैन कल्पना सिंह के पति कुलदीप सिंह तानाशाही करते हैं। सभासदों ने कहा कि जब हमें वार्ड में बिजली, सफाई की समस्या आती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। वार्डों में सफाई की व्यवस्था का इंतजाम नहीं है।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें