अलीगढ़ में बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के घर के सामने जमकर फायरिंग की। इससे आस - पड़ोस में अफरा तफरी मच गई । वहीं, बदमाश फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।
ट्रांसपोर्टर के घर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग : चौथ मांगने का लगाया आरोप, CCTV से बदमाशों की हो रही पहचान
Sep 10, 2024 01:18
Sep 10, 2024 01:18
- ट्रांसपोर्टर ने चौथ मांगने का लगाया आरोप
- वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
- आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
ट्रांसपोर्टर ने चौथ मांगने का लगाया आरोप
थाना देहली गेट स्थित एडीए कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद आजाद ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। कुछ दिन पहले एक आरोपी उनसे चौथ की मांग कर रहा था। आरोपी का कहना है कि अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। वही पीड़ित ने बताया कि वह अपनी मेहनत की कमाई नहीं देगा, इसीलिए आरोपी ने उसके घर पर फायरिंग करवायी है। मोहम्मद आजाद के घर बदमाशों ने करीब 6 से 7 राउंड फायर किया है। घटना के समय मोहम्मद आजाद का परिवार और बच्चे नहीं थे। मोहम्मद आजाद के घर की खिड़की पर भी गोली चलाई गई। जिससे कांच का शीशा टूट गया।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हालांकि बदमाशों की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें बाइक सवार कई आरोपी नजर आ रहे हैं, जो मोहम्मद आजाद के घर के बाहर आकर रुक गए हैं, फिर घर को निशाना बनाकर फायरिंग की है। फायरिंग करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पीड़ित ट्रांसपोर्ट मोहम्मद आजाद ने थाने में नामदर्ज तहरीर दी है।
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं, इस प्रकरण को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि एडीए कालोनी के रहने वाले मोहम्मद आजाद ने सूचना दी कि उनके घर पर फायरिंग की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, आजाद ने बताया कि उनके प्रतिद्वंदी यासीन के द्वारा घटना करवायी गई है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें