अलीगढ़ में ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूटने का मामला सामने आया है । हत्या के बाद युवक का शव थाना क्वार्सी इलाके के महेशपुर में फेंक दिया गया था।
ड्राइवर की हत्या कर लूटा ट्रक : जीपीएस से ट्रक टुंडला में बरामद, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
Sep 04, 2024 00:54
Sep 04, 2024 00:54
- 31 अगस्त की देर रात घर से निकला था
- जीपीएस से ट्रक टुंडला में हुआ बरामद
- सीसीटीवी फुटेज से होगा हत्या का खुलासा
31 अगस्त की देर रात घर से निकला था
थाना बन्ना देवी के बरौला आनंद विहार का रहने वाला रवि शर्मा पेशे से ट्रक चालक है। वह दो बेटे और बेटी का पिता था। 31 अगस्त की देर रात वह ट्रक लेकर कहीं जाने की कह कर घर से निकाला था। इसके बाद सुबह जब परिजनों ने उसका मोबाइल मिलाया तो मोबाइल नहीं उठा। वहीं, परिजनों ने रवि की तलाश करना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
जीपीएस से ट्रक टुंडला में हुआ बरामद
इस बीच पुलिस को थाना क्वार्सी के महेशपुर इलाके में रेलवे लाइन के किनारे शव मिला। जिसकी पहचान न होने पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। परिजन सोमवार को थाना बन्ना देवी पहुंचे। जहां रवि के ट्रक सहित गायब होने की जानकारी पुलिस को दी । थाना बन्ना देवी पुलिस ने जीपीएस के जरिए जानकारी की तो ट्रक खाली व लावारिस हालत में फिरोजाबाद के टुंडला में रजावली इलाके में खड़ा होना पाया गया। जिसे टूंडला पुलिस के सहयोग से अलीगढ़ ले आई। क्वार्सी में मिले लावारिस शव की पहचान भी परिजनों ने रवि शर्मा के रूप में की।
सीसीटीवी फुटेज से होगा हत्या का खुलासा
इस घटना को लेकर थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि थाना क्वार्सी इलाके के महेशपुर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। स्थानीय पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंच घटना स्थल को सुरक्षित किया। शव का पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। वहीं, पुलिस के प्रयास से शव की शिनाख्त हो गई । थाना क्वार्सी पर प्राप्त तहरीर के अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक ट्रक चालक है। वहीं घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें