जोनल अधिकारियों सहित 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के बाद, अब एक पटल सहायक को निलंबित कर दिया गया है।
Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम के कार्य में लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को कर वसूली में नाकाम रहने पर जोनल अधिकारियों सहित 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के बाद, अब एक पटल सहायक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई छत्ता वार्ड में एक भवन के म्यूटेशन से संबंधित एक मामले में हुई है, जिसमें तकनीकी त्रुटि और लापरवाही का मामला सामने आया।
सॉफ्टवेयर त्रुटि से हुई नामांतरण में गलती
मामला स्व. उमा देवी की संपत्ति का नामांतरण से जुड़ा हुआ है, जो स्व. अमरनाथ बंसल की पत्नी थीं। भवन के नामांतरण के लिए भवन स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 21-18 डी का मालिक है, जिसका क्षेत्रफल 1080.28 वर्ग मीटर है। इसमें से करीब 288.34 वर्ग मीटर का विक्रय श्री गिर्राज किशोर बंसल को 8 सितंबर 2021 को किया गया था, लेकिन नगर निगम ने पूरी संपत्ति पर उनका नाम दर्ज कर दिया, जबकि वह सिर्फ हिस्से के मालिक थे।
पार्षद की शिकायत पर जांच शुरू
यह गलती नगर निगम के सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि के कारण हुई, जिसमें पूरा नामांतरण मूल भवन संख्या पर दर्ज कर दिया गया था, जबकि वह केवल एक भाग के हकदार थे। गिर्राज किशोर बंसल ने जुजभाग के नामांतरण के लिए नगर निगम में पत्रावली प्रेषित की थी, लेकिन समय सीमा के बाद भी नामांकन सही नहीं किया गया।
लापरवाही के कारण पटल सहायक निलंबित
इस मामले को लेकर पार्षद मुरारी लाल अग्रवाल ने नगर आयुक्त को शिकायत दी थी, जिसके बाद नगर आयुक्त ने जांच के आदेश दिए। जांच में पटल सहायक प्यूष कुमार सिंह की लापरवाही सामने आई, जिन्होंने 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड को सही नहीं किया और फाइल को दबा दिया। इस पर नगर आयुक्त ने उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए हैं।