Firozabad News : इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 के लिए हुआ वार्षिक चुनाव

UPT | वार्षिक चुनाव

Jan 05, 2025 20:23

फिरोजाबाद में इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 के लिए वार्षिक चुनाव विजय जैन एडवोकेट के कार्यालय पर संपन्न हुआ।

Firozabad News : फिरोजाबाद में इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 के लिए वार्षिक चुनाव विजय जैन एडवोकेट के कार्यालय पर संपन्न हुआ। यह चुनाव दीन दयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ, जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में डायरेक्टर कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया।

मुख्य पदों पर निर्विरोध चुनाव
चुनाव के परिणामस्वरूप सर्वसम्मति से पंकज कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, आफताब अहमद को महासचिव, गौरव बंसल को कोषाध्यक्ष, विजय प्रकाश शर्मा और विजय कुमार जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण लाल गुप्ता को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, और मोहित गुप्ता को ऑडिटर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा अन्य पदों पर मनोनयन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप मित्तल को यथावत रखते हुए कमल गुप्ता को संभागीय कोचेयरमैन, कुलदीप गुप्ता को सोशल सेक्रेटरी, योगेंद्र सिंह को ज्वाइंट सेक्रेटरी, और प्रिंस बंसल को पीआरओ नियुक्त किया गया।

नवगठित कमेटी द्वारा मनोनयन
इसके अतिरिक्त, प्रोग्राम संयोजक के रूप में निखिल बंसल और राहुल श्रोतिय को मनोनित किया गया, वहीं आयकर स्टडी सर्किल के चेयरमैन अभय अग्रवाल और जीएसटी स्टडी सर्किल के चेयरमैन रूपेंद्र सिंह भी निर्वाचित हुए। आयकर स्टडी सर्किल के कन्वेनर के रूप में देवेश सक्सेना और जीएसटी स्टडी सर्किल के कन्वेनर के रूप में वरुण मित्तल को नियुक्त किया गया। एडवाइजरी बोर्ड में सरजुकिशन दास, देवेंद्र कुमार गुप्ता, महाराणा सम्राट गुप्ता, पंकज गुप्ता, और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंकुर मित्तल, नितिन जैन और मोहसिन खान को मनोनित किया गया।



कार्यक्रम 8 जनवरी को आयोजित
नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह और प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी के लिए संभागीय कर अधिवक्ता मंडल मैनपुरी की बैठक आयोजित की। यह बैठक 8 जनवरी, बुधवार को फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की जाएगी, जिसमें नववर्ष समारोह भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर भीमराज अरोरा, राहुल जैन, रजत मोदी, अंकुर अग्रवाल, सचिन समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Also Read