साहब! छापा मत मारो, जांच करा लो : घूसखाेरों पर चल रही कार्रवाई को लेकर लेखपालों का प्रदर्शन, जानें मुख्यमंत्री से क्या मांगा...

UPT | एंटी करप्शन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते लेखपाल।

Jan 04, 2025 15:56

प्रदेशभर में एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई से नाराज लेखपालों ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में फ़िरोजाबाद के टूण्डला तहसील में भी लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया है। फ़िरोजाबाद जनपद के टूण्डला...

Firozabad News : प्रदेशभर में एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई से नाराज लेखपालों ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में फ़िरोजाबाद के टूण्डला तहसील में भी लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया है। फ़िरोजाबाद जनपद के टूण्डला तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने धरना दिया। लेखपालों ने कहा कि हम लोगों को एंटी करप्शन टीम द्वारा जबरन फंसाने का कार्य किया जा रहा है।

कार्रवाई से पूर्व प्री ट्रैप जांच हो
फ़िरोजाबाद जनपद के टूण्डला तहसील में बड़ी संख्या में लेखपाल धरने पर बैठे। इस दौरान लेखपाल एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और एंटी करप्शन टीम द्वारा साजिशन फंसाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी लेखपाल भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। हम लोग बहुत मेहनत करते हैं। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि एंटी करप्शन की कार्रवाई से पूर्व प्री ट्रैप में यह अवश्य जांच कर ली जाए कि प्रकरण में शिकायकर्ता द्वारा पूर्व में लेखपाल के विरुद्ध रिश्वत की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर की थी या साजिशन फंसाने की नीयत से पहली बार सीधे एंटी करप्शन विभाग में ही शिकायत की गई है।

सीएम से निर्देश देने की मांग
तहसील अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने सरकार से मांग की है कि इन तथ्यों के दृष्टिगत एंटी करप्शन को विस्तृत निर्देश दें, ताकि लेखपालों पर अनायास कार्रवाई न हो, उनको गलत तरीके से गलत नियत से न फंसाया जा सके।

Also Read