फतेहपुर सीकरी : दबंगों की दबंगई, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में मारपीट, पुलिस के नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश

UPT | सीसीटीवी में कैद घटनाक्रम।

Jan 05, 2025 17:23

आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में नशे में धुत दबंगों ने संचालक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

Agra News : आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने के नजदीक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में शनिवार को करीब आधा दर्जन दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया और केंद्र संचालक के साथ मारपीट की। इस घटना ने कस्बे में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।



आधा दर्जन दबंग केंद्र में घुसे और मारपीट की 
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक धर्मेंद्र कुमार अपने कार्य में व्यस्त थे। तभी एक नशे में धुत युवक केंद्र पर पहुंचा और खाते से जबरन धन निकालने की मांग की। धर्मेंद्र ने युवक को नशे में होने के कारण मना कर दिया और बाद में आने की सलाह दी। इस पर युवक भड़क गया और अपने साथियों को बुला लाया। कुछ ही देर में करीब आधा दर्जन दबंग केंद्र में घुस आए और धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। दबंगों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के बाद सभी फरार हो गए। यह पूरी घटना थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने मामले को अनदेखा किया, और पीड़ित को तत्काल मेडिकल जांच के लिए भी नहीं भेजा। जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद धर्मेंद्र को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू की गई।

दबंगों के प्रभाव का आरोप 
स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट में शामिल दबंग खुद को एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का करीबी बता रहे थे। इसी वजह से पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस पर दबंगों के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। 

व्यापारी वर्ग में आक्रोश 
घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि थाने के इतने करीब ऐसी घटना होना और पुलिस का निष्क्रिय रहना, स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। व्यापारियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का बयान 
इस प्रकरण पर एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने कहा कि घटना का संज्ञान लिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करती है। पुलिस की निष्क्रियता और दबंगों की दबंगई ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है या नहीं। 

ये भी पढ़े : 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात 

Also Read