आगरा के इस्लाम नगर से लखनऊ तक : एक परिवार की दर्दनाक हत्या की कहानी, आरोपी के व्यवहार को लेकर यह बोले पड़ोसी

UPT | आगरा में आरोपी का घर

Jan 01, 2025 15:55

लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें आगरा के रहने वाले 24 साल के युवक अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी...

Agra News : लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें आगरा के रहने वाले 24 साल के युवक अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। इस खौ़फनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने एक वीडियो पोस्ट कर हत्या की वजह भी बताई। यह पूरी घटना लखनऊ के एक होटल में घटित हुई। जहां अरशद और उसका परिवार 30 दिसंबर को पहुंचे थे।

12 दिन पहले घर से गया था परिवार
अरशद और उसका परिवार आगरा के थाना ट्रांसयमुना के इस्लामनगर में मकान नंबर-183  रहता था। जब इस हत्याकांड की उनके पड़ोसियों को पता चला तो वह दंग रह गए। पड़ोसियों न के अनुसार अरशद को लोग "दिल्ली वाले" के नाम से पहचानते थे। उसकी बहन और मां भी किसी से खास संपर्क नहीं रखती थीं। बताया जा रहा है कि यह परिवार लगभग 12 दिन पहले घर से बाहर गया था। परिवार का यह आदत थी कि वे कभी-कभी दो-दो महीने के लिए गायब हो जाते थे और वापस आते थे। पड़ोसियों ने बताया कि अरशद के काम के बारे में किसी को स्पष्ट जानकारी नहीं थी, लेकिन शुरुआत में वह फेरी लगाने का काम करता था।



इस्लाम नगर में नहीं किसी से दोस्ती
पड़ोस के लोगों ने बताया कि असद खुद में ही मगन रहता है। इस्लाम नगर में वो काफी समय से रहता आ रहा है, लेकिन उसकी दोस्ती किसी से भी नहीं थी और ना ही वो किसी के साथ उठता बैठता था। सामान खरीदने के लिए कभी घर से निकला तो ठीक, बाकी समय वो किसी को दिखाई भी नहीं देता था। ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा कि 5 लोगों के शव मिले हैं, चार लड़कियां और उनकी मां है। होटल स्टाफ ने बताया कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी वहां थे। मामले की आगे जांच की जा रही है।

कुछ दिन पहले पड़ोसी दुकानदार से हुआ था झगड़ा
पुलिस की पूछताछ में अरशद ने स्वीकार किया कि उसने मां और चार बहनों की हत्या की है और इसका कारण परिवार के भीतर किसी बात को लेकर विवाद था। उसने बताया कि गुस्से में आकर उसने यह दर्दनाक कदम उठाया। लखनऊ के होटल में हत्याओं को अंजाम देने वाला अरशद एक बेहद गुस्सैल व्यक्ति था। पड़ोसियों के अनुसार कुछ दिन पहले ही अरशद का झगड़ा पास के दुकानदार से हुआ था। जिसके बाद उसने छत से खड़े होकर दुकानदार पर पथराव किया था। मोहल्ले के लोग अरशद से दूर रहते थे और उससे संपर्क करने से बचते थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर हत्या का जिम्मेदार इन्हे ठहराया
आरोपी ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने हत्याओं की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह इस्लाम नगर की बस्ती को दोषी मानता है और इसके कारण ही उसने यह कदम उठाया। उसने आगे कहा हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए। हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी। 10-15 दिन हो गए सर्दी में भटकते हुए। पूरी बस्ती इन हत्याओं की जिम्मेदार है।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की  से जांच जारी है।

Also Read