Agra News : घने कोहरे में पांच वाहन टकराये, कटर से बस काटकर घायलों को बाहर निकाला...

UPT | घने कोहरे में पांच वाहन टकराये, कई घायल।

Jan 04, 2025 11:45

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना किरावली क्षेत्र में आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे और तेज रफ़्तार के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद बसों में बैठे...

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना किरावली क्षेत्र में आगरा-जयपुर हाईवे पर घने कोहरे और तेज रफ़्तार के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद बसों में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 

ऐसे टकराये पांच वाहन
पहली घटना दक्षिणी बाईपास फ्लाईओवर के पास हुई, जहां घने कोहरे के कारण एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए। इनमें एक ट्रोला और एक यात्री बस शामिल थी। बस ट्रोला में जा घुसी और पीछे से आती एक गाड़ी ने बस को ठोक दिया। इसके कुछ देर बाद दो और वाहन इसी जगह पर टकरा गए। इस तरह एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए। शनिवार की सुबह जयपुर से आगरा की ओर आते ट्रोला को मथुरा जाने के लिए दक्षिणी बाईपास पर चढ़ना था, लेकिन टर्निंग प्वाइंट पर संकेतक न होने और घना कोहरे के कारण ट्रोला दक्षिणी बाईपास पर मुड़ने की बजाय थोड़ा आगे बढ़ गया। ट्रोला के ड्राइवर को आगे बढ़ने का अहसास हुआ तो उसने गाड़ी में ब्रेक लगा दी। इसी दौरान पीछे से आ रही गुजरात की एक यात्री बस ट्रोला से जा टकराई। इसके बाद एक और लोडर गाड़ी पीछे से गुजरात की यात्री बस में आ घुसी। तीन वाहनों के आपस में टकराने से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यात्री बस के आगे ट्रोला था, जबकि पीछे लोडर। बस में यात्री बुरी तरह फंस गए थे।

बस की बॉडी काटकर घायलों को निकाला
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी तत्काल राहत का काम नहीं कर सकी, क्योंकि यात्री बस दोनों वाहनों के बीच फंसी हुई थी और आगे पीछे दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने कटर मंगवाकर बस की बॉडी को कटवाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए अधिकतर लोग बस के यात्री हैं। बस में पीछे से आकर टकराए वाहन की केबिन में बैठे दोनों लोग भी घायल हुए हैं। इन्हें भी बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। दुर्घटना के चलते हाईवे पर जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है। 

हादसे में बाइक सवार की मौत
दूसरी घटना किरावली के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाओं में कुल मिलाकर एक व्यक्ति की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Also Read