Firozabad News : पुलिस ने रात में दो मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर, जानें क्या है पूरा मामला...

UPT | मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाती पुलिस।

Jan 04, 2025 12:47

फ़िरोज़ाबाद नगर में बीती रात पुलिस ने एसपी सिटी के नेतृत्व में अभियान चलाकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। सुप्रीम कोर्ट व शासन के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही...

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद नगर में बीती रात पुलिस ने एसपी सिटी के नेतृत्व में अभियान चलाकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। सुप्रीम कोर्ट व शासन के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीती रात भी इसी अभियान के तहत पुलिस ने थाना रामगढ़ और रसूलपुर क्षेत्र में आने वाली दो मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की गई।

क्या कहते हैं एसपी
इस कार्रवाई के बाबत एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेशों के क्रम में शिकायत मिलने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की गयी है। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज से लोगों को होने वाली दिक्कतों के चलते पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

Also Read