Mathura News : परचून की दुकान में आग से घबराये कालोनी के लोग, जानें कैसे हुई घटना...

UPT | आग में खाक पूरी दुकान।

Jan 04, 2025 12:19

परचून की दुकान में शनिवार तड़के आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया...

Mathura News : परचून की दुकान में शनिवार तड़के आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 
 
आग की लपटें देख घबराए लोग
थाना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बीएसए कॉलेज के समीप प्रोफेसर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के चलते एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान स्वामी नीलेश गुप्ता ने बताया कि उनकी नीलेश ट्रेडर्स नाम से प्रोफेसर कॉलोनी में परचून की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात को घर पर खाना खाकर सो गए। शनिवार तड़के करीब 3 बजे उनकी दुकान के ऊपर रह रहे छात्र उनके घर पहुंचे और बताया कि दुकान में आग लग गई है। इस सूचना पर वह भागकर आये तो देखा कि उनकी दुकान में भीषण आग लगी है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। 

देर से आई दमकल की गाड़ी
दुकान में आग देखकर आसपास के लोगों में भी भय व्याप्त हो गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकाल आए। मौके पर काफी लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई। नीलेश ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ी सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

Also Read