आरबीएस से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण पूरा : टीबीएम 3 ने हासिल किया अंतिम ब्रेकथ्रू, लोगों ने मेट्रो में मनाया नया साल

UPT | आरबीएस रैंप से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा

Jan 01, 2025 20:29

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनल का निर्माण पूरा हो गया है...

Agra News : Agra News: आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में महत्वपूर्ण मील का पत्थर, भूमिगत टनल का निर्माण पूरा

Agra News : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे पहले कॉरिडोर के शेष भूमिगत हिस्से में अहम प्रगति देखने को मिली है। आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक दोनों टनलों का निर्माण अब पूरा हो चुका है। पहले से तैयार अपलाइन टनल के बाद अब टीबीएम 3 ने डाउनलाइन में आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू किया है। इसके साथ ही टीबीएम 3 और टीबीएम 4 का रिट्रीवल आगरा कॉलेज स्थित रिट्रीवल साफ्ट से किया जाएगा।

पहले कॉरिडोर के शेष चार भूमिगत स्टेशनों का निर्माण जारी
प्रथम कॉरिडोर के शेष चार भूमिगत स्टेशनों के सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण पूरी तरह से पूरा हो चुका है। फिलहाल इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग और अन्य तकनीकी कार्य जैसे सिस्टम इंस्टॉलेशन आदि का काम तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में चार टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां टीबीएम 1 और टीबीएम 2 मेडीकल कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल बनाने का काम कर रही हैं।

समयबद्ध निर्माण और मेट्रो संचालन में सफलता
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने निर्धारित समय से पहले ही आगरा में प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू किया और अब बैलेंस सेक्शन को भी समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए मेट्रो की टीम निरंतर प्रयासरत है। नए साल के अवसर पर मेट्रो यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, जिसमें विदेशी पर्यटकों का भी खासा योगदान रहा। पर्यटकों ने ताज महल से आगरा फोर्ट जाने के लिए मेट्रो को सबसे सुविधाजनक और आरामदायक साधन माना साथ ही उन्होंने स्टेशनों की साज-सज्जा की भी सराहना की।

नए साल का जश्न मेट्रो में
नए साल के मौके पर मेट्रो में यात्रा करने का अनुभव और भी खास हो गया। आकांक्षा नामक एक यात्री ने अपना जन्मदिन और नया साल मेट्रो में मनाया। इस अवसर पर उनके परिवारजनों ने भी मेट्रो राइड का आनंद लिया और इस सफर को यादगार बनाने के लिए साथ में खुशियां मनाईं। आगरा मेट्रो की सफलताओं और प्रगति को लेकर शहरवासियों के बीच खुशी का माहौल है और यह मेट्रो परियोजना आगरा को आधुनिक परिवहन प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बना रही है।

Also Read