आगरा नगर निगम : दसवीं कार्यकारिणी बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा, यूजर चार्ज और सफाई व्यवस्था में सुधार की योजना

UPT | दसवीं कार्यकारिणी बैठक

Dec 30, 2024 21:10

नगर निगम की दसवीं कार्यकारिणी बैठक कार्यकारिणी हॉल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने की।

Agra News : नगर निगम की दसवीं कार्यकारिणी बैठक कार्यकारिणी हॉल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने की। बैठक में कुल तीस प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से अधिकांश को पास कर दिया गया। इस दौरान नगर निगम ने म्यूटेशन संबंधी दरों में संशोधन किया और सदन के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजे। नए प्रस्ताव के तहत, विरासत, वसीयत और हिब्बा पर आधारित भवनों का नामांतरण शुल्क 200 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, पंजीकृत विलेख और विक्रय विलेख पर नामांतरण शुल्क भी डीएम सर्किल रेट के आधार पर निर्धारित किया गया है।

सेप्टिक टैंक सफाई यूजर चार्ज 
बैठक में सेप्टिक टैंक के खाली कराने के लिए यूजर चार्ज प्रस्ताव भी पारित किया गया। अब केवल नगर निगम को ही सेप्टिक टैंक की सफाई का अधिकार रहेगा, जबकि निजी तौर पर इसे सफाई करने को अवैध माना जाएगा। 500 लीटर से लेकर 4000 लीटर तक के सेप्टिक टैंक को खाली करने के लिए क्रमशः 1500, 2000 और 2500 रुपये का यूजर चार्ज लिया जाएगा।

सफाई कर्मियों की भर्ती
महापौर ने बताया कि 20 जनवरी से सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, नगर निगम के वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और 10 लाख रुपये से कम की निविदाओं को कमेटी को न भेजने के प्रस्ताव को भी पास किया गया। इसके साथ ही, नगर निगम के पंजीकरण वाले भवनों के लिए संपत्ति एकत्रीकरण कराने की योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई, जिससे निगम की आय में वृद्धि हो सके।

गरीबों के लिए कंबल वितरण
सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए महापौर ने ठंड में गरीबों के लिए कंबल बांटने का प्रस्ताव भी पारित किया। इसके अलावा, पीपल मंडी क्षेत्र में दुकानदारों के पट्टे समाप्त होने पर उन्हें हटाकर वहां ठेला-धकेल वाले व्यापारियों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सफाई व्यवस्था, श्मशान के जीर्णोद्धार, और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

Also Read