Mathura News : एक हजार रुपये के लिए मोबाइल तलाशने नाले में उतरे युवक, ये खबर हैरान कर देगी...

UPT | मोबाइल तलाशने के लिए नाले में उतरे युवक।

Jan 02, 2025 15:58

भूख न ठंड देखती है और ना ही गर्मी। परिवार को दो वक़्त की रोटी खिलानी हो तो व्यक्ति हर जगह से इंतजाम करता है। ऐसा ही एक वाकया मथुरा जनपद के कस्बा राया में देखने को मिला। कड़ाके की ठंड में लोग आग का सहारा छोड़ना नहीं चाहते...

Mathura News : भूख न ठंड देखती है और ना ही गर्मी। परिवार को दो वक़्त की रोटी खिलानी हो तो व्यक्ति हर जगह से इंतजाम करता है। ऐसा ही एक वाकया मथुरा जनपद के कस्बा राया में देखने को मिला। कड़ाके की ठंड में लोग आग का सहारा छोड़ना नहीं चाहते लेकिन, रोटी के लिए युवक कपड़े उतारकर नाले में कूद पड़े। यह देखकर राहगीर भी हैरान रह गए। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई।

ये है पूरा मामला
कस्बा राया निवासी अश्वनी का मोबाइल फ़ोन नाले में गिर गया। उस फ़ोन को तलाशने के लिए दो युवक एक हज़ार रुपये में तैयार हो गये। वे कस्बे के अम्बेडकर पार्क के समीप नाले में कूद पड़े। घण्टों तक कीचड़ भरे पानी में डुबकी लगाकर मोबाइल फोन तलाशते रहे, लेक़िन कोई सफ़लता नहीं मिली। लेक़िन, इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में नाले में बिना कपड़ों के युवकों को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Also Read