Agra News : 63 ट्रेनों में बड़ा बदलाव, 29 के समय बदले, 33 के ठहराव बढ़ाए गए, जानें डिटेल...

UPT | 63 ट्रेनों में बड़ा बदलाव, 29 के समय बदले।

Jan 02, 2025 14:08

रेलवे ने आगरा रेल मंडल में करीब 63 ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें 29 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि 33 ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया है। इसमें सबसे अधिक 30 ट्रेनें मथुरा जंक्शन के लिए बताई जा रही हैं। यह बदलाव रेल मंडल...

Agra News : रेलवे ने आगरा रेल मंडल में करीब 63 ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें 29 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि 33 ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया है। इसमें सबसे अधिक 30 ट्रेनें मथुरा जंक्शन के लिए बताई जा रही हैं। यह बदलाव रेल मंडल में रात 12 बजे से हो गया। नई दिल्ली-इंटरसिटी सुबह 5.45 बजे के बदले अब साढ़े पांच बजे चलेगी। कोहरे ने रेल परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ट्रेनों के पहिये थम से गए हैं, जिससे यात्रियों को घंटों स्टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। 

रद्द हैं ये ट्रेनें
आगरा रेल मंडल में घने कोहरे के चलते आगरा कैंट-होशियारपुर व दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने एक जनवरी से ट्रेनों की गति से लेकर ठहराव और समय सारिणी में बदलाव किया है। उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल में नई दिल्ली इंटरसिटी, अजमेर इंटरसिटी सहित 29 ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के समय में पांच से लेकर 35 मिनट तक बदलाव हुआ है। आगरा कैंट स्टेशन में कर्नाटक एक्सप्रेस दो मिनट के बदले पांच मिनट रुकेगी। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के अनुसार, ट्रेनों की नई समय सारिणी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 

समय देखकर घर से निकलें
मंडल रेल प्रबंधक में सभी यात्रियों से यात्रा करने से पूर्व ट्रेनों की समय सारिणी देखने का अनुरोध किया है। कोहरे के कारण आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को एक से सात जनवरी, होशियापुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस दो से सात जनवरी, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस एक जनवरी को रद्द रहेगी। कोहरे के चलते कर्नाटक एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनें लेट रहीं। 

मध्य रेलवे की 72 ट्रेनों के नंबर बदले
रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे की 72 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के आगे शून्य लगा था, उसे मंगलवार रात 12 बजे से हटा दिया गया। ट्रेनों के नए नंबर जारी हो गए हैं। इसमें आगरा-टूंडला मेमू, पलवल-आगरा कैंट सहित अन्य शामिल हैं। 

जानें क्या हुए बदलाव
  • मंगलवार रात 12 बजे से प्रभावी हुए नए नंबर।
  • पांच मार्च से छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का बदलेगा नंबर।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा एक्सप्रेस, पांच मार्च से छपरा-मथुरा के नंबर में बदलाव होगा।
  • आगरा-टूंडला मेमू प्रतिदिन नया नंबर 64955
  • टूंडला-आगरा मेमू प्रतिदिन नया नंबर 64956
  • पलवल-आगरा मेमू प्रतिदिन नया नंबर 64958
  • आगरा-पलवल मेमू प्रतिदिन नया नंबर 64957

Also Read