Mathura News : श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की पुख्ता व्यवस्था, डीएम एसएसपी ने की निगरानी...

UPT | इंतजामों का जायजा लेते डीएम और एसएसपी।

Jan 01, 2025 16:13

नववर्ष 2025 के पहले दिन ठाकुर जी की शरण में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए। इसमें नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। सभी...

Mathura News : नववर्ष 2025 के पहले दिन ठाकुर जी की शरण में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए। इसमें नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे अपने अधीनस्थों के साथ लगातार नजर बनाए रहे।
 
वाहनों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी
नववर्ष को ठाकुर जी की शरण में मनाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त वृंदावन आए हुए हैं। ऐसे में शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बाहर से आने वाले सभी वाहनों को नगर निगम द्वारा शहर के बाहर बनाई गई पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा जगह-जगह सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पेयजल के लिए टैंकर और मोबाइल टॉयलेट लगाए गए हैं।

व्यवस्थाओं पर अफसरों की निगरानी
मंदिरों के आसपास एवं प्रमुख मार्गों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए की व्यवस्थाओं का डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सदर संदीप सिंह, अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक, सहायक नगर आयुक्त अनुज कुमार कौशिक शहर में दौरे पर रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से दर्शन कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी।

Also Read