आगरा के ताजगंज में पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस फैक्ट्री में 18 प्रमुख ब्रांडों के नाम पर नकली घी पैक किया जा रहा था, जिसमें पाम ऑयल, रिफाइंड, यूरिया और एसेंस जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया गया था। यह नकली घी उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में बेचा जा रहा था।