आगरा के ताजगंज में नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ : 18 ब्रांडों में पैक कर बेचा जा रहा था, पाम ऑयल, यूरिया और रसायन बरामद

UPT | पुलिस और खाद्य विभाग ने छापेमारी कर पाम ऑयल, यूरिया, रिफाइंड और एसेंस जैसे रसायन जब्त किए।

Jan 02, 2025 16:06

आगरा के ताजगंज में पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस फैक्ट्री में 18 प्रमुख ब्रांडों के नाम पर नकली घी पैक किया जा रहा था, जिसमें पाम ऑयल, रिफाइंड, यूरिया और एसेंस जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया गया था। यह नकली घी उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में बेचा जा रहा था।

Short Highlights
  • पुलिस ने भारी मात्रा में देसी घी बनाने की सामग्री एवं बना हुआ माल जब्त किया 
  • ग्वालियर से संचालित हो रहा नकली घी का कारोबार
  • पुलिस ने मैनेजर और चार मजदूरों को भी दबोचा
Agra News : आगरा के ताजगंज क्षेत्र में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें नकली घी बनाने की फैक्ट्री और गोदाम का भंडाफोड़ हुआ। यह छापेमारी ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी इलाके में स्थित एक गोदाम पर की गई, जहां देसी घी के 18 विभिन्न ब्रांडों का नकली घी तैयार किया जाता था। इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली घी, पैकिंग सामग्री और अन्य अवैध वस्तुएं बरामद की गईं।

नकली घी की फैक्ट्री और गोदाम का खुलासा 
पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने ताजगंज क्षेत्र के एक गोदाम पर दबिश दी, जहां नकली घी की पैकिंग हो रही थी। इस गोदाम में देसी घी के 18 बड़े-बड़े ब्रांडों के नाम का इस्तेमाल करके नकली घी बेचा जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नकली घी के कंटेनर, पैकिंग सामग्री और अन्य प्रमाण बरामद किए, जो इस अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने नामी कंपनियों के लेवल लगा हुआ घी बरामद किया है।

घी बनाने के अवैध तरीके और जांच
डीसीपी सिटी सूरज राय ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नकली घी के निर्माण में पाम ऑइल, रिफाइंड, यूरिया और एसेंस जैसी अवैध सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि 18 ब्रांड्स के लेबल का इस्तेमाल करते हुए इस नकली घी को पैक किया जा रहा था और उसे उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में सप्लाई किया जा रहा था। 

डीसीपी ने कहा कि पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इन उत्पादों को बड़े-बड़े ब्रांड्स के पैकेट्स में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। इस कार्रवाई से इस अवैध व्यापार पर एक बड़ा वार हुआ है और अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है।

गिरफ्तारी और खुलासा
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के प्रबंधक और चार श्रमिकों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि फैक्ट्री का संचालक ग्वालियर का रहने वाला है, जो इन मजदूरों को नकली घी बनाने के लिए दिशा-निर्देश देता था। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों ने यह भी बताया कि इस नकली घी की आपूर्ति उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में की जाती थी और इसके लिए व्हाट्सएप पर संवाद किया जाता था। डीसीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है और पुलिस हर स्तर पर इस घी की सप्लाई चेन को जांचने का कार्य कर रही है। इसके तहत फैक्ट्री से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स और दुकानदारों तक इस नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश से संचालित हो रही थी फैक्ट्री 
फूड डिपार्टमेंट भी इस छापेमारी में शामिल था और इसने जांच में पूरी मदद की। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि जांच के बाद यह जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से फैक्ट्री संचालित हो रही थी और इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली घी का उत्पादन किया जाता था। पुलिस ने फैक्ट्री के तीन गोदामों में भी छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में कच्चा माल और तैयार माल मौजूद था।

आज सुबह ही 50 कंटेनर मेरठ के लिए भेजे गए थे
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आज सुबह ही 50 कंटेनर मेरठ के लिए भेजे गए थे। पुलिस इन कंटेनरों को पकड़ने के लिए भी प्रयास कर रही है और टीम इनकी खोज में लगी हुई है। जांच के बाद इन गोदामों में कितने माल का स्टॉक था, यह जानकारी भी सामने आ सकती है।

नकली घी के कारोबार पर होगी कड़ी कार्रवाई 
डीसीपी सूरज राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे नकली घी के कारोबार को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में सामूहिक अपराध के तहत कार्रवाई कर रही है और बीएनएस की धारा 111 के तहत कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।  पुलिस और खाद्य विभाग मिलकर इस पूरे आपराधिक नेटवर्क की गहन जांच करेंगे और इस अवैध व्यापार में शामिल सभी व्यक्तियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे। 

Also Read