Agra News : मुआवजे के लिए किसानों ने जाम किया ताज एक्सप्रेसवे, डेढ़ दशक पुरानी है लड़ाई...

UPT | मुआवजे के लिए किसानों ने जाम किया ताज एक्सप्रेसवे।

Dec 30, 2024 14:30

आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के 14 गांवों का आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया था, लेकिन किसानों को आज तक न ही मुआवजा दिया गया और न ही जमीन वापस मिली। किसान इस मामले को कई बार उठा चुके हैं। आगरा विकास...

Agra News : आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के 14 गांवों का आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया गया था, लेकिन किसानों को आज तक न ही मुआवजा दिया गया और न ही जमीन वापस मिली। किसान इस मामले को कई बार उठा चुके हैं। आगरा विकास प्राधिकरण के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ डीएम और मंडलायुक्त तक अपनी पीड़ा से अवगत करा चुके हैं। 15 सालों में ऐसा कोई दर नहीं, जिसके यहां किसानों ने दस्तक नहीं दी, लेकिन किसानों को सिर्फ आश्वासन का झुनझुना ही मिला। जब पानी ऊपर निकल गया तो किसान एकजुट होकर रविवार को इनर रिंग रोड पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंच गए और जाम लगा दिया। वहीं, सोमवार को किसानों के साथ महिलाएं भी इनर रिंग रोड पर पहुंच गईं और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर धरने पर बैठ गईं। किसान सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनकी जमीन दी जाए या उसका मुआवजा दिया जाए। किसानों द्वारा एक लेने को बंद करने के चलते कई किलोमीटर तक जाम के हालात हो गए। जिसके चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

15 साल में भी नहीं मिला मुआवजा
एत्मादपुर तहसील के रहन कलां व रायपुर मौजा से प्रभावित गांव के लोगों का आरोप है कि विकास प्राधिकरण ने उनके खेतों पर जबरन अवैध कब्ज़ा किया हुआ है। पिछले 15 सालों से विकास प्राधिकरण द्वारा यह कब्ज़ा किया गया है। विकास प्राधिकरण ने 2009 में किसानों की 44 हजार हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहित किया था। लेकिन, आज तक एडीए ने न ही ली हुई जमीन का मुआवजा दिया और न ही जमीन वापस की। यही नहीं, इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए हैं, लेकिन बीडीओ एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगी। 

जमीन को प्राधिकरण के नाम कर दिया
किसानों का आरोप है कि 2024 में विकास प्राधिकरण ने बगैर किसी सुलह के किसानों की जमीन को विकास प्राधिकरण के नाम कर दिया। किसानों ने अब साफ कर दिया है कि या तो हमें मुआवजा मिलेगा या फिर हम यूं ही धरना देते रहेंगे। किसानों ने आगरा-लखनऊ यमुना एक्सप्रेसवे के एक साइड को बंद कर दिया है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर धरने पर बैठी हुईं हैं। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक इस मामले में मुख्यमंत्री से बात नहीं होगी, तब तक वह एक्सप्रेसवे से नहीं हटेंगे। अब दूसरा मार्ग भी अवरोध किया जाएगा। 

अपनी मांगों पर अड़े हैं किसान
रविवार को एडीए की सचिव श्रद्धा शाडिल्यान, एडीएम सिटी अनूप कुमार, एसीपी पीयूष कांत राय सहित तमाम अधिकारी किसानों को समझाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। आज भी पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझाने पहुंचे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक वह मुख्यमंत्री से बात नहीं करेंगे, तब तक इस मामले में वह पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल किसानों के आंदोलन को देखते हुए तमाम थाने की फोर्स एक्सप्रेसवे पर मौजूद है। प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। 

Also Read