Agra News : फिर सुर्खियों में फतेहाबाद के विधायक, पिता-पुत्र पर मारपीट का आरोप, जानें पूरा मामला...  

UPT | फतेहाबाद के विधायक के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते पीड़ित और समर्थक।

Dec 26, 2024 16:48

चर्चाओं और सुर्खियों में रहने वाले फतेहाबाद से विधायक छोटेलाल वर्मा एक बार फिर आरोपों के घेरे में हैं। विधायक पर मारपीट के गंभीर आरोप लग रहे हैं। यह घटना तब सामने आई, जब एक युवक ने विधायक पर पैसे मांगने के दौरान मारपीट करने...

Agra News : चर्चाओं और सुर्खियों में रहने वाले फतेहाबाद से विधायक छोटेलाल वर्मा एक बार फिर आरोपों के घेरे में हैं। विधायक पर मारपीट के गंभीर आरोप लग रहे हैं। यह घटना तब सामने आई, जब एक युवक ने विधायक पर पैसे मांगने के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत कलेक्ट्रेट में दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय पर भी दर्जनों लोग पहुंचे और अपना विरोध जताया। उन्होंने इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। 

क्या है पूरा मामला
पीड़ित देवेंद्र का आरोप है कि उन्होंने विधायक को कोई काम कराने के लिए पैसे दिए थे।  पैसे देने के दौरान बताया गया था कि अगर काम नहीं हुआ तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे। जब मेरा काम नहीं हुआ और विधायक छोटेलाल वर्मा से पैसे मांगने गया तो मेरे साथ मारपीट की गई। पीड़ित देवेंद्र ने कहा कि जिसे वोट दिया था, उसी विधायक ने उनके साथ जमकर लात घूसों से मारपीट की है। विधायक ने उनको कई थप्पड़ जड़े, जबकि उनके पुत्र ने लात घूसों से मारपीट की है। पीड़ितों ने मांग की है कि घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए, ताकि मामले की सच्चाई सभी के सामने आ सके। इससे पहले भी विधायक छोटेलाल वर्मा और उनके बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा पर कई बार मारपीट और अन्य गंभीर आरोप लग चुके हैं। इनमें रेप, गर्भपात, दूसरी शादी और जान से मारने की धमकी जैसे आरोप शामिल हैं। इन आरोपों के चलते उनके खिलाफ कई बार मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

विधायक के खिलाफ नारेबाजी
पीड़ित देवेंद्र अपने दर्जनों समर्थकों के साथ डीसीपी से अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। कलक्ट्रेट में प्रवेश के दौरान पुलिस के साथ में झड़प भी हुई। पीड़ितों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश के बाद छोटेलाल वर्मा और उनके पुत्रों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित देवेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें हर हाल में न्याय चाहिए।

Also Read