Firozabad News :  पड़ोसी ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

UPT | गर्भवती महिला के साथ मारपीट।

Dec 26, 2024 20:57

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई। इस घटना का...

Firozabad News : फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से आरोपी को महिला पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।



पड़ोसी दबंगो द्वारा मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी ने महिला के भाई पर हमला कर दिया था जब गर्भवती महिला अपने भाई को बचाने गई तो दबंग पड़ोसियों ने महिला के साथ भी मारपीट कर दी जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
  ये भी पढ़ें : Mirzapur News : चुनार में पोस्टमार्टम हाउस बंद, सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसी बात को लेकर कहासुनी हुई
 हॉस्पिटल में भर्ती घायल गर्ववती महिला काजल थाना रामगढ़ क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क गली नम्बर 10 की रहने वाली ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला छोटू नामक युवक से उसके भाई से किसी बात को लेकर कि कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद वह मेरे भाई को डंडे से पीटने लगा तो में बचने गयी तो उसने मुझे भी बुरी तरह डंडे से मारा है। मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और पूरे मामले की जांचकर आरोपियों पर कार्यवाही की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...
 

Also Read