Mathura News : नववर्ष से पहले वृन्दावन में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद

UPT | प्रवेश द्वारों पर वाहनों की कतारें।

Dec 26, 2024 19:05

नववर्ष से पहले वृन्दावन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के लिये वृन्दावन में प्रवेश बन्द है। ऐसे में वृन्दावन के प्रवेश द्वारों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है...

Mathura News : भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा भूमि श्रीधाम वृंदावन में नव वर्ष ठाकुर जी की शरण में मनाने के लिए देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। हालात ऐसे हैं कि श्रद्धालुओं का सैलाब अभी से उमड़ना शुरू हो गया है। वृन्दावन के सभी होटल धर्मशाला हाउस फुल हो रही हैं। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले सभी वाहनों को नगर के प्रवेश मार्गों पर ही रोक दिया है। जिससे श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर या फिर अपने होटल गेस्ट हाउस तक पहुंचने के लिए विवश होना पड़ रहा है। वहीं शहर के होटल गेस्ट हाउस संचालकों को श्रद्धालुओं की गाड़ियों को बाहर रोके जाने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। 



 बताते चलें कि नववर्ष पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर की प्रवेश मार्गों से पूर्व ही रोक कर नगर निगम द्वारा स्थापित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जा रहा है। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दो से तीन किलोमीटर दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है वहीं बहुत से श्रद्धालुओं को पूर्व में बुकिंग कराए गए होटल या गेस्ट हाउस तक पहुंचने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े
प्रवेश द्वारों से पैदल चलकर शहर में प्रवेश कर रहे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को तो ठीक बताया। लेकिन उनका कहना था कि पार्किंग से मंदिर या होटल गेस्ट हाउस तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जानी चाहिए । ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बाहरी वाहनों के प्रवेश बन्द होने से होटल संचालक परेशान 
वहीं होटल गेस्ट हाउस संचालकों की मानें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को बाहर ही रोके जाने के कारण बुकिंग कैंसिल हो रही हैं या फिर श्रद्धालुओं को पैदल होटल गेस्ट हाउस तक पहुंचाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्यादातर श्रद्धालुओं का हाल यह है कि वह पैदल नहीं चल सकते। और वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा तो वह किसी दूसरे होटल या गेस्ट हाउस की तलाश में रहते हैं।
 

Also Read