ताज नगरी आगरा को पुलिस कमिश्नरी घोषित किए जाने के बाद जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण का दावा किया जा रहा है।
Agra News : ताज नगरी आगरा को पुलिस कमिश्नरी घोषित किए जाने के बाद जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण का दावा किया जा रहा है। चोरी, लूट, डकैती, साइबर अपराध और महिला अपराध जैसी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्नरी के गठन के बाद आगरा में अपराध में 20 प्रतिशत की कमी का दावा सिटी जोन के डीसीपी सूरज राय ने किया है।
भू-माफियाओं पर कार्रवाई
आगरा पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद अपराधों को नियंत्रित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि अपराध रोकने के प्रयास में पुलिस ने भू-माफियाओं, संगठित अपराधियों और साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। इस दौरान अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया और सामूहिक अपराध करने वाले बदमाशों पर प्रभावी पैरवी की गई। परिणामस्वरूप 1465 अपराधियों को न्यायालय में सख्त सजा दिलाई गई है।
लीगल वॉरियर्स सम्मानित
आगरा पुलिस ने लीगल वॉरियर्स को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डीसीपी सिटी ने कहा कि पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में आगरा पुलिस अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि महिला अपराध, लूट, डकैती और हत्या जैसे मामलों में भी कमी आई है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के शौर्य को सराहते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
2025 तक अपराध में और कमी
डीसीपी सूरज राय ने विश्वास जताया कि 2025 तक आगरा में अपराध दर में और अधिक गिरावट दर्ज होगी। उन्होंने आगरा पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी शहर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर समर्पित हैं। आगरा पुलिस कमिश्नरी के प्रयासों से अपराध में आई यह कमी ताज नगरी को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।