Firozabad News : मुस्लिम इलाके में मिला 70 साल पुराना मंदिर, खुदाई जारी

UPT | symbolic

Jan 06, 2025 20:13

फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित मोहम्मदी मस्जिद के पास एक 70 साल पुराना मंदिर मिलन की खबर से इलाके में हलचल मच गई है।

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित मोहम्मदी मस्जिद के पास एक 70 साल पुराना मंदिर मिलन की खबर से इलाके में हलचल मच गई है। इस मंदिर के ऊपर करीब 6 से 7 फीट मिट्टी भर चुकी थी, और अब खुदाई की जा रही है। पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौके पर मौजूद थे। मंदिर की खोज के बाद, इस इलाके में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मिलजुल कर इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

रामगढ़ क्षेत्र में 70 साल पुराना मंदिर दबा मिला
इस मंदिर के बारे में जानकारी विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता राजीव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ क्षेत्र में एक पुराना मंदिर दबा हुआ है, जिसे पिछले 65-70 सालों से बंद रखा गया था। उन्होंने इस बारे में एसपी सिटी को सूचना दी और पुलिस के साथ वहां पहुंचे।



अब तक 6-7 फीट मिट्टी हटाई गई
मंदिर की खुदाई के दौरान अब तक सिर्फ मंदिर का गुम्बद दिखाई दिया है, लेकिन खुदाई जारी है ताकि यह पता चल सके कि यह मंदिर किस देवी-देवता से जुड़ा हुआ है। मौके पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि यह जगह पहले एक हिंदू किसान की खेत हुआ करती थी, जिसे बाद में बेच दिया गया था। उन्होंने बताया कि सन 1977 के आसपास यह मंदिर बंद पड़ा था और अब तक किसी को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

हिंदू और मुस्लिम समुदाय मिलकर मंदिर की खुदाई के सहयोग में
मौके पर दोनों समुदायों के लोग इस प्रक्रिया में शांति से सहयोग कर रहे हैं, जिससे इलाके में साम्प्रदायिक सौहार्द और सहयोग की मिसाल पेश हो रही है। पुलिस अब इस मंदिर की खुदाई से जुड़ी प्रक्रिया को पूरी तरह से नियंत्रित कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

Also Read