मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल आएंगे फिरोजाबाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा
Firozabad News (Ram Mohan Sharma) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 30 अप्रैल को फिरोजाबाद में उनका आगमन होगा। जहां भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप के लिए जनसभा में लोगों से वोट की अपील करेंगे।
यादव बाहुल्य सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा
फिरोजाबाद जनपद की सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र यादव बाहुल्य सीट मानी जाती है, जिसमें नए परिसीमन के बाद आज तक सपा ने हमेशा जीत दर्ज की है। जिसे सपा का अभेध किला माना जाता है। इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के सहारे भाजपा यादव वोटों को अपने पाले में लाने की एक कोशिश कर रही है।
सैफई परिवार को परिवार वाद पर घेरने की है रणनीति
सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के आटेपुर चौराहे पर होने वाली कल की जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव को लाने का भाजपा का मुख्य उद्देश्य यादव समाज में सपा को परिवार वाद के मुद्दे पर घेरने का होगा, जिसमें सपा द्वारा परिवार के अलावा अन्य किसी भी यादव को प्रदेश में टिकट न देने का मामला सुर्खियों में रहने वाला है।