Firozabad News : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, जख्मी हुए दो बदमाश, जानें कैसे हुई मुठभेड़...

UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।

Jan 06, 2025 10:59

फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद में एसओजी टीम और थाना शिकोहाबाद पुलिस की लुटेरों के साथ रविवार की देर रात मैनपुरी रोड के गांव कंथरी के समीम मुठभेड़ हो गयी। सड़क के बीचोंबीच दोनों तरफ से चली गोलियों की तड़तड़ाहट...

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद में एसओजी टीम और थाना शिकोहाबाद पुलिस की लुटेरों के साथ रविवार की देर रात मैनपुरी रोड के गांव कंथरी के समीम मुठभेड़ हो गयी। सड़क के बीचोंबीच दोनों तरफ से चली गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मंच गया। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन पहले लूटी थी कार
शिकोहाबाद नगर में दो दिन पूर्व ये शातिर बदमाशों ने एक ईको कार लूट ली थी। तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया और घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोच लिया। 

क्या कहती है पुलिस
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों की तलाश की जा रही थी, तभी इनके बारे में सूचना मिली कि ये लूटी गई ईको कार मैनपुरी रोड पर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश फईम और शकील पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दोनों के कब्जे से असलहा, कारतूस और लूटी हुई कार बरामद हुई है। ये दोनों कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आये हैं।

Also Read