आगरा की हवा हुई जहरीली : प्रदूषण बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ी, ताज ट्रैपेजियम जोन को सौंपा ज्ञापन

UPT | ताज ट्रैपेजियम ज़ोन की अध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी को सौंपा ज्ञापन

Nov 21, 2024 19:33

आगरा सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे आम जनता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है...

Agra News : आगरा सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे आम जनता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है।इस बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम विभिन्न उपायों में जुटा है, जैसे शहरी सीमा में वाहनों पर स्प्रिंकलर से छिड़काव, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण कम नहीं हो रहा है।  के स्तर में कमी नहीं आ रही है।

प्रदूषण नियंत्रण को ताज ट्रैपेजियम ज़ोन अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
गुरुवार को ताज ट्रैपेजियम ज़ोन की अध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी को रिवर कनेक्ट कैंपेन के बृज खंडेलवाल और डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने ज्ञापन सौंपकर आगरा में बढ़ते वायु प्रदूषण पर गंभीर चिंताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 1994 में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद पिछले चालीस वर्षों में आगरा में प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ज्ञापन में डॉ. एस. वरदराजन समिति की सिफारिशों पर पुनर्विचार करने और हितधारकों के सहयोग से ताज ट्रैपेजियम ज़ोन में वायु, जल, और ध्वनि प्रदूषण निवारण परियोजनाओं का सामाजिक ऑडिट करने का अनुरोध किया गया।



निजी वाहनों का बढ़ा है उपयोग
ज्ञापन में कहा गया है कि आगरा में निजी वाहनों का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे वायु प्रदूषण और शहरी गतिशीलता को प्रबंधित करने में समस्याएं आ रही हैं।  ज्ञापन दाताओं ने यह भी कहा कि 1998 में ताज ट्रैपेजियम जोन प्राधिकरण के गठन के बाद से वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए जो भी क्रांतिकारी कदम विभिन्न विभागों द्वारा उठाए गए हैं, उनका डिटेल्ड सोशल ऑडिट होना चाहिए।ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि पूर्व की तुलना में प्रदूषण में कमी आई है और समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।

Also Read