दलित लड़की की हत्या पर गरमाई सियासत : शिवपाल ने प्रेम प्रसंग का बताया मामला, बीजेपी ने किया पलटवार

UPT | शिवपाल यादव

Nov 21, 2024 17:30

यूपी में कल संपन्न हुए उपचुनाव के बाद एक और मुद्दे ने जन्म ले लिया है। मैनपुरी की करहल सीट पर चुनाव के बीच दलित लड़की हत्या पर राजनीति तेज हो गई है...

Mainpuri News : यूपी में कल संपन्न हुए उपचुनाव के बाद एक और मुद्दे ने जन्म ले लिया है। मैनपुरी की करहल सीट पर चुनाव के बीच दलित लड़की हत्या पर राजनीति तेज हो गई है। सपा नेता शिवपाल यादव ने युवती की हत्या को प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है। वहीं बीजेपी नेता ने इस बयान पर पलटवार किया है। मामले को लेकर दो दलों में जुबानी जंग चल रही है। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव के बीच करहल में हत्या : परिजन बोले- भाजपा को वोट देने पर अड़ी थी इसलिए हुआ मर्डर, सपा नेता पर लगाए आरोप

शिवपाल ने बताया प्रेम-प्रसंग का मामला
गुरुवार को बरेली पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए दलित लड़की की हत्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। बता दें कि उपचुनाव की वोटिंग के बीच करहल में ये मामला सामने आया था, जहां युवती का शव बोरे में बंद पड़ा मिला। परिजनों ने सपा नेता प्रशांत यादव पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है।



बीजेपी नेता ने किया पलटवार
बीजेपी ने सपा पर जोरदार पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सपा आरोपियों का बचाव करने की कोशिश कर रही है, जिससे सपा का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि करहल में उपचुनाव के दौरान एक दलित की बेटी की हत्या कर दी गई, और इस मामले के सामने आने के बाद सपा के नेता आरोपियों का बचाव करने लगे हैं। उन्होंने शिवपाल यादव के बयान का विरोध करते हुए कहा कि उनका यह बयान कि मामला प्रेम प्रसंग का था, जांच की दिशा को मोड़ने का प्रयास है। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि पुलिस जांच कर रही है और आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।

सपा पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि जब तक इस मामले की जांच चल रही है, तब तक सपा के नेता आरोपियों का बचाव करने के लिए बयानबाजी क्यों कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर अयोध्या में मोइद खान मामले और कन्नौज रेप मामले का उल्लेख किया, जिसमें सपा के नेता शामिल थे। शुक्ला ने आरोप लगाया कि सपा के बड़े नेता, जैसे शिवपाल यादव और अखिलेश यादव, बयानबाजी कर आरोपियों का बचाव करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे सपा का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर जनता के सामने आ गया है।

दलित लड़की की हत्या पर बवाल
उपचुनाव की वोटिंग के दौरान करहल में एक गंभीर मामला सामने आया था, जहां एक युवती का शव बोरे में बंद पाया गया था। युवती के परिजनों ने सपा नेता प्रशांत यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवती ने साइकिल पर वोट डालने से मना कर दिया था और उसने कमल (बीजेपी के चुनाव चिह्न) को वोट देने की बात की थी। इसके बाद, आरोप के मुताबिक, प्रशांत यादव ने युवती को जान से मारने की धमकी दी थी।

Also Read