एक्सक्लुसिव स्टोरी : उत्तर प्रदेश में पहली बार यूपी रोडवेज करेगा चालकों का सम्मान

Uttar Pradesh Times | यूपी सड़क परिवहन निगम का लोगो

Jan 23, 2024 18:37

उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधन अनुराग यादव ने यूपी टाइम्स को बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग पहली बार अपने चालकों को चालक दिवस पर सम्मानित करने जा रहा है।

Short Highlights

- एसोसिएशन ऑफ स्टेट ट्रांसपोर्ट यूनियन की पहल पर चालकों का किया जा रहा चालक दिवस पर सम्मान

- तेलंगाना ऐसा पहला राज्य जो अपने चालकों को पिछले 5 साल से सम्मानित कर रहा

- चालक दिवस पर ड्राइवर को सम्मानित एवं पुरुस्कृत करने से उन्हें मिलेगा प्रोत्साहन

Agra News(प्रदीप रावत) : बीते दिनों पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया था, चालकों के विरोध प्रदर्शन के बाद चक्का जाम की स्थिति हो गई थी। बसों और ट्रकों के पहिए सड़क पर ही जाम हो गए थे। जिसके चलते हाइवे ही नहीं बल्कि हर शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति के साथ साथ यात्रियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आम आदमी चालकों को कोसता हुआ नजर आया था। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी चालकों को खूब खरी खोटी सुना रहे थे। लेकिन जब कोई चालक किसी बड़े हादसे को अपनी सूझबूझ से बचा देता है तो उसको एक छोटा सा शब्द धन्यवाद भी कोई नहीं कहता। अपनी सूझबूझ से ऐसी बड़ी दुर्घटना को टालने वाले चालकों को उत्तर प्रदेश परिवहन सम्मानित करने जा रहा है। जी हाँ, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा अपने चालकों को 24 जनवरी को एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट यूनियन के अनुरोध पर ऐसा करने जा रहा है।

चालक दिवस पर पहली बार सम्मानित होंगे चालक
 उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधन अनुराग यादव ने यूपी टाइम्स को बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग पहली बार अपने चालकों को चालक दिवस पर सम्मानित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी में पहली बार चालक दिवस का आयोजन किया जा रहा है। एक गोष्ठी के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालकों को सम्मानित किया जाएगा। यूपी रोडवेज आगरा परिक्षेत्र के सर्विस मैनेजर अनुराग यादव ने बताया कि समाज के सभी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा के उपरांत चालक द्वारा सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अगर उसे भेंट स्वरूप फूल नहीं दे सकते तो उसे कम से कम एक छोटा सा शब्द धन्यवाद कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि चालक एक ऐसी बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अपनी जान हथेली पर लेकर सभी यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने का काम करते हैं।
 
बेहतर चालकों को करना चाहिए सम्मानित
अक्सर देखने को मिलता है कि ट्रक, बस चालक या फिर टैक्सी चालक शराब पीने के बाद वाहन चलाते हैं तो उन्हें हम भला बुरा कहते हैं, खूब खरी खोटी सुनाते हैं लेकिन हम को सुरक्षित पहुँचाने के लिए उनका आभार तक नहीं जताते। सर्विस मैनेजर अनुराग यादव ने बताया कि हजारों चालकों की सूझबूझ ने ऐसी दुर्घटनाओं को बचाया है जिसमें भीषण हादसे से लोगों की जान जा सकती थी। बावजूद हम लोग ऐसे चालकों को सम्मानित करना तो दूर उन्हें हम धन्यवाद तक नहीं कहते हैं। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को अपने-अपने चालकों को चालक दिवस पर सम्मानित करना चाहिए। इससे निश्चित रूप से चालकों को गर्व की अनुभूति होगी और उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट यूनियन के अनुसार भारत का तेलंगाना ऐसा राज्य है जो पिछले 5 वर्षों से अपने चालकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने का काम कर रहा है। एसोसिएशन के अनुसार देश के सभी राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभागों द्वारा अपने अपने चालकों को 24 जनवरी को चालक दिवस मना कर उन्हें सम्मानित करना चाहिए। चालक दिवस मनाए जाने से जहां उन्हें गर्व की अनुभूति होगी जिससे उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा और चालक अधिक जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य को दृढ़ता और सतर्कता के साथ अपने कार्य को करेंगे। वहीं इस संबंध में सेवा प्रबंधन अनुराग यादव का कहना था कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को बस या टैक्सी ड्राइवर को उसे सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए।
 

Also Read