नई दिल्ली भोपाल रूट देश के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गो में से एक है, इसी रूट पर पिछले कुछ वर्षों से गांजा तस्करी में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। गांजा तस्करों के लिए रेलवे सबसे मुफीद माध्यम है, आगरा जीआरपी ने आज ऐसे ही एक गैंग से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। यह गांजा अलीगढ़ में भेजा जाना था, लेकिन जीआरपी की सक्रियता से उसे बीच में ही पकड़ लिया गया। जीआरपी ने 22 किलो गांजा सहित तीन लोगों को दबोचा है