सपा के गढ़ में गरजा बुलडोजर : करहल चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी का मैरिज लॉन ध्वस्त, तालाब की जमीन पर बना था

UPT | मैरिज लॉन में ध्वस्तीकरण

Jul 21, 2024 18:37

मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ है। करहल के चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर बने मैरिज लॉन को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मैरिज लॉन तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बना था।

Mainpuri News : समाजवादी पार्टी के गढ़ में प्रदेश सरकार का बुलडोजर गरजा है। रविवार को करहल के चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी के मैरिज लॉन में बुलडोजर की गरजना सुनी गई। अवैध जमीन पर बनी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रशानिक अधिकारी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं, तमाशबीनों की भीड़ जुट गई।

अब्दुल नईम कहरल से चेयरमैन हैं। उनकी पत्नी फरजाना के नाम से मैरिज लॉन बना था। पूर्व चेयरमैन संदीप यादव ने इसकी शिकायत सीएम योगी से की थी। सीएम ने गेस्ट हाउस के जांच के आदेश दिए थे। जांच में खुलासा हुआ कि मैरिज लॉन तालाब की जमीन पर बनाया गया था।

इसके बाद पिछले वर्ष तहसीलदार न्यायलय ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे। अपर जिलाधिकारी न्यायलय में अपील दाखिल की गई थी। बीते 9 जुलाई को अपर जिलाधिकारी न्यायलय ने अपील खारिज कर दी थी। रविवार सुबह राजस्व विभाग की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई। मैरिज लॉन को ध्वस्त करा दिया। 

Also Read