Mathura News : कपड़े की दुकान में आग का तांडव, मौके पर पहुंचा दुकान मालिक बेहोश, जानें पूरा मामला

UPT | कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग।

Dec 30, 2024 09:24

शहर के चौक बाज़ार में रविवार की देर रात आग का तांडव देख लोग घबरा गये। कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद उठे धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू...

Mathura News : शहर के चौक बाज़ार में रविवार की देर रात आग का तांडव देख लोग घबरा गये। कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद उठे धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शहर के चौक बाज़ार में राजीव अग्रवाल की कपड़ों की दुकान है।रोजाना की भांति वह 8 बजे दुकान बंद करके घर चले गए। उसके कुछ ही घण्टे बाद उन्हें लोगों ने सूचना दी कि दुकान से धुंआ उठ रहा है। जिसे सुनकर उनके होश उड़ गये। वह दौड़े दौड़े दुकान पर पहुंचे। वहां आग का विकराल रूप देखकर वह बेहोश हो गये। आग पर क़ाबू पाने के लिए पुलिस के साथ ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग के विकराल रूप को देखकर आसपास के दुकानदारों को भी घबराहट होने लगी। घण्टों की मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

आग के कारणों का पता नहीं
फायर स्टेशन अफसर ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। उसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि क़रीब 25 लाख का समान जलकर राख हो गया।

Also Read