मथुरा से काम की खबर : राधारानी मंदिर जाने के लिए रोप-वे का ट्रायल सफल, श्रद्धालुओं को होगा फायदा

UPT | मथुरा रोप-वे

Jun 19, 2024 14:59

बरसाना ब्रह्मांचल पर्वत स्थित राधारानी मंदिर के लिए रोप-वे का पहला ट्रायल मंगलवार को शुरू हो गया। ट्रायल के दौरान दो खाली ट्राली चलाई गई। यह ट्रायल...

Mathura News : बरसाना ब्रह्मांचल पर्वत स्थित राधारानी मंदिर के लिए रोप-वे का पहला ट्रायल मंगलवार को शुरू हो गया। ट्रायल के दौरान दो खाली ट्राली चलाई गई। यह ट्रायल लगभग पंद्रह दिनों तक चलेगा। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे को विधिवत चालू कर दिया जाएगा। 

पहले दिन चलाई गई दो खाली ट्रॉली
आठ साल के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को राधारानी प्राइवेट रोप-वे का पहला ट्रायल हो शुरू हो गया। पहले ट्रायल के दौरान इंजीनियर द्वारा सिर्फ दो खाली ट्राली चलाई गई। इस दौरान ट्रालियों को कई राउंड तक चलाया गया। सन 2016 में पीपी मॉडल के तहत बरसाना और विध्यांचल में तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा रोप-वे का शुभारंभ किया गया था, लेकिन वन विभाग से एनओसी तथा कोविड के चलते यह प्रोजेक्ट लंबित रहा। 

15 दिनों तक चलेगा रोप-वे का ट्रायल
राधारानी प्राइवेट रोप-वे के डायरेक्टर अभय अवस्थी ने बताया कि राधारानी मंदिर रोप-वे का आज पहला ट्रायल है। इस दौरान सिर्फ खाली दो ट्राली चलाई गई। लगभग 15 दिनों तक सभी ट्राली लगाकर ट्रायल विधिवत चलता रहेगा। अंतिम चरण में ट्रालियों का लोड टेस्ट किया जाएगा। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे प्रारंभ हो जाएगा। रोप-वे के प्रथम ट्रायल के दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के जेई दीप शिखर गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, इंजीनियर कौशिक विश्वास आदि लोग मौजूद थे।

Also Read