उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। आगरा में भी सर्दी का सितम थमता दिखाई नहीं दे रहा है। सोमवार की सुबह घना कोहरा होने के चलते लोग अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर धीरे धीरे चलते दिखाई दिए। वहीं दिन और रात में बेसहारा लोग अलाव का सहारा लेते हुए जगह जगह नजर आ रहे हैं। घने कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों देरी के साथ चल रहीं हैं।