Agra News : नए साल के जश्न पर हुड़दंगियों से निपटेगी पुलिस, हॉट स्पॉट रहेगी पैनी नजर...

UPT | नए साल के जश्न पर हुड़दंगियों से निपटेगी पुलिस।

Dec 31, 2024 13:05

नए साल के जश्न के लिए पूरी दुनिया बाहें फैलाए इंतजार कर रही है। आगराइट्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ आगरा की बाशिंदे नए साल को लेकर जोश में दिखाई दे रहे हैं। इसी जोश में युवा होश ना खो बैठें...

Agra News : नए साल के जश्न के लिए पूरी दुनिया बाहें फैलाए इंतजार कर रही है। आगराइट्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ आगरा की बाशिंदे नए साल को लेकर जोश में दिखाई दे रहे हैं। इसी जोश में युवा होश ना खो बैठें, इसके लिए आगरा पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। जश्न के दौरान हो हुड़दंग करने वालों पर आगरा पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ऐसे हुड़दंगियों को आगरा पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। नए साल को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर आएगी। हर चौराहे और नुक्कड़ पर पुलिस बल तैनात रहेगा। फतेहाबाद रोड और एमजी रोड पर आगरा पुलिस ने खाते इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। अगर कोई नशे की हालत में मिला तो उसे वहीं दबोच लिया जाएगा। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि किसी को भी किसी भी कीमत पर लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। 

नशेड़ियों की आएगी शामत
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया पूरे जिले में नए साल को लेकर सेलिब्रेशन और कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसको लेकर जिले की पुलिस मुस्तैद रहेगी। सड़कों पर जगह-जगह पॉइंट्स बनाकर चेकिंग की जाएगी। देखने को मिला है कि नए साल पर युवक नशे में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना होती है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर बैरियर्स लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी, जिससे शराब के नशे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

मंजूरी लेकर करें कार्यक्रम
सूरज राय ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नए साल पर किसी भी तरीके की कोई अव्यवस्था न फैले। ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके से कानून का उल्लंघन न कर पाए। जिन्हें कार्यक्रम करना है, वह अनुमति लेकर अपना कार्यक्रम करें। जिले में कहीं भी किसी भी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर का वॉयलेशन नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि होटल एंड रेस्टोरेंट के पदाधिकारी एवं संचालकों से लगातार एसीपी द्वारा बैठक कर निर्देश दिए गए हैं। होटल में सेलिब्रेशन के दौरान किसी भी तरीके का कोई भी लॉ एंड आर्डर का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। अगर कोई भी क़ानून का उल्लंघन करता है तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। डीसीपी ने कहा कि आगरा पुलिस का फोकस फतेहाबाद रोड और एमजी रोड पर रहेगा। यही दो हमारे हॉट स्पॉट हैं, जो पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए हैं। यहां पर कई तरह के पॉइंट बनाए गए हैं, अगर कोई हुड़दंग या कानून का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read