महाकुंभ की तैयारियां : नए लुक में नजर आएंगी आगरा रोडवेज की बसें, बेड़े की 430 गाड़ियां मेले में होंगी तैनात, छुट्टियां रहेंगी रद्द

UPT | आगरा रोडवेज के बेड़े की बसों की जानकारी देते क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल।

Dec 13, 2024 19:58

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 13 हजार से अधिक ट्रेनों की घोषणा की है, वहीं यूपी रोडवेज ने भी परिवहन सेवाओं को मजबूत किया है। आगरा परिक्षेत्र को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Agra News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कवायदें करने में जुटी है। सरकार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 13 हजार से अधिक ट्रेने चलाने की घोषणा की है तो वहीं रेलवे के अलावा अब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भी महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है। यूपी रोडवेज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर आगरा परिक्षेत्र को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के दूसरे फेस के लिए आगरा परिक्षेत्र को जिम्मेदारी मिली है, परिवहन निदेशालय से निर्देश मिलने के बाद आगरा परिक्षेत्र में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर - शोर के साथ चल रही हैं।    सरकार के दिशा निर्देशों के बाद यूपी रोडवेज ने भी कमर कसी 
प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार के दिशा निर्देशों के बाद यूपी रोडवेज ने भी कमर कस ली है। महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने आगरा परिक्षेत्र को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को विशेष बातचीत में बताया कि  यह आगरा परिक्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि हमें भी महाकुंभ में शिरकत करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के दूसरे फेस में जो कि 24 जनवरी से 7 फरवरी तक रहेगा, उसमें आगरा परिक्षेत्र की करीब 430 बसों को लगाया गया है। इसके लिए अभी से अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सेवा प्रबंधन टीआर वर्मा द्वारा भी वाहनों को दुरुस्त करने की कवायत शुरू कर दी हैं। 
अभी से बसों को दुरुस्त करने की शुरुआत  यूपी रोडवेज आगरा परिक्षेत्र के आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि बेड़े की करीब 700 बसों में से 430 बसों को महाकुंभ की ड्यूटी में लगाया जा रहा है। जिसके लिए अभी से इन बसों को दुरुस्त करने की शुरुआत कर दी गई है। सभी बसों को एक ही रंग में कलर कराया जा रहा है, सर्दियों में बसों में चलने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बसों की खिड़कियों, आगे - पीछे के शीशे, साइड इंडिकेटर, साइनेज के साथ साथ उनकी सीटों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान 24 घंटे इंक्वारी की व्यवस्था रहेगी, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी इस दौरान निरस्त रहेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर सभी बस अड्डों को दुरुस्त कराया जा रहा है, वहां पर मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। बीपी अग्रवाल ने बताया कि महाकुंभ में यूपी रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है, यात्री यूपी रोडवेज की साइड पर जाकर अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं।    700 में से 430 बसें महाकुंभ में लगेंगी क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने यूपीटी को एक सवाल के जवाब में बताया कि 700 में से 430 बसें महाकुंभ में लगेंगी, इस दौरान शेष बची 250 बसों को अन्य रूटों पर लगाया जाएगा। महाकुंभ के दौरान सामान्य यात्रियों को कोई असुविधाना न हो इसके लिए बची हुई में 250 बसों के फेरे डबल कर दिए जाएंगे। उन्होंने लंबे रूटों की बसों को लेकर कहा कि इनमें कमी की जाएगी। लंबे रूटों पर यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो कुछ बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधन ने इस दौरान यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान चलने वाली बसों में मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है, यात्रा के दौरान आपातकाल स्थिति में यात्री को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में पहुंचाया जाएगा। 

ये भी पढ़े : पर्यटन के क्षेत्र में अयोध्या नगरी ने आगरा को पछाड़ा : 9 महीने में 13 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रीराम मंदिर के दर्शन किए, ताजमहल को पीछे छोड़ा 

Also Read