Aligarh News : पीतल की मूर्ति चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, व्यापारी के यहां चुराई थी पांच सौ किलोग्राम की मूर्तियां

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Jan 21, 2025 20:56

अलीगढ़ में पीतल की मूर्तियां चुराने वाले गैंग को सरगना को पकड़ा गया है, पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी के साथियों को चिन्हित किया गया है, जो जेल में निरुद्ध हैं।

Aligarh News : जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सासनी गेट थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 90 छोटी-बड़ी पीतल की मूर्तियां बरामद की हैं, जिनका कुल वजन 49 किलो 900 ग्राम है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मैराज पुत्र एहसान निवासी बिजली घर के पास थाना मंटोला, आगरा के रूप में हुई है। यह गैंग बना कर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार इसके कुछ साथी जेल में हैं।

पांच सौ किलो पीतल की मूर्ति चुरा ले गए
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को मथुरा रोड स्थित नवनिर्मित खाटूश्याम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से चोरी की गई मूर्तियां बरामद हुईं । मनोज यादव नामक व्यक्ति ने थाना सासनी गेट में 4 जनवरी की रात चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर उनके गोदाम से करीब एक लाख रुपये और 500 किलो पीतल की मूर्तियां, जिनमें पूजा की चांदी की मूर्तियां और माता रानी की चरण पादुका भी शामिल थीं, चुराकर ले गए थे।

आगरा में भी दर्ज है मुकदमा 
गिरफ्तार अभियुक्त मैराज का आपराधिक इतिहास खंगालने पर कई मामले सामने आए हैं।  अलीगढ़ के साथ ही आगरा के थाना मंटोला में भी मुकदमा दर्ज है।  सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान में सासनी गेट पुलिस और स्वॉट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। इस गिरफ्तारी से जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद है। पुलिस अभियुक्त से गहन पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की गई अन्य वस्तुओं और उसके साथी अपराधियों का पता लगाया जा सके। बरामद मूर्तियों की कीमत और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है। 

Also Read